योगी सरकार ने कर दी मौज, 5 रुपये में आटा और 6 रुपये में मिलेगा चावल

Mahakumbh 2025: यूपी के इस शहर में 5 रुपये में आटा, 6 रुपये में चावल और 18 रुपये में 1 किलो चीनी मिलेगी. इसकी घोषणा योगी सरकार ने कर दी है. जानिए किसे मिलेगा योजना का लाभ?

Mahakumbh 2025: यूपी के इस शहर में 5 रुपये में आटा, 6 रुपये में चावल और 18 रुपये में 1 किलो चीनी मिलेगी. इसकी घोषणा योगी सरकार ने कर दी है. जानिए किसे मिलेगा योजना का लाभ?

author-image
Vineeta Kumari
New Update
cm yogi mahakumbh 2025

cm yogi mahakumbh 2025 Photograph: (गूगल)

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. जिसके तहत लोगों को 5 रुपये में आटा, 6 रुपये में चावल और 18 रुपये में 1 किलो चीनी दी जाएगी. इन दरों पर सिर्फ महाकुंभ के दौरान अखाड़ों, संस्थाओं और कल्पवासियों को राशन दिया जाएगा. इसे लेकर योगी सरकार ने मेला क्षेत्र में 138 दुकानें लगाने का निर्देश दिया है.

Advertisment

5 रुपये में आटा, 6 रुपये में चावल

नए साल पर यह घोषणा महाकुंभ में आने वाले कल्पवासियों, अखाड़ों, संस्थाओं के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है. यह पहली बार ही होगा, जब इतनी कम कीमत पर कुंभ के दौरान राशन मुहैया कराया जा रहा है. इसके लिए योगी सरकार ने 1.2 लाख सफेद राशन कार्ड बनाने की व्यवस्था की है. 

योगी सरकार की बड़ी घोषणा

महाकुंभ को देखते हुए पांच खाद्य भंडारण गोदाम भी तैयार किए जा रहे हैं. जिसमें 2000 मीट्रिक टन चीनी, 6000 मीट्रिक टन आटा और 4000 मीट्रिक टन चावल रखा गया है. महाकुंभ में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो. वहीं, हर कल्पवासी को 1 किलो चीनी, 3 किलो आटा और 2 किलो चावल दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Inter-caste marriage Scheme: शादी करने पर सरकार दे रही है 2.5 लाख, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

जनवरी से फरवरी तक मिलेगा इन दरों पर राशन

इन दरों पर राशन जनवरी से लेकर फरवरी महीने तक ही उपलब्ध कराए जाएंगे. राशन के साथ ही कल्पवासियों को खाना पकाने के लिए भी सुविधाएं दी जाएगी. जिसके तहत गैस कनेक्शन भी दिया जाएगा. अगर कोई कल्पवासी गैस रिफिल करना चाहते हैं तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी. 

महाकुंभ में खास इंतजाम

बता दें कि महाकुंभ का आयोजन संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 से लेकर 26 फरवरी, 2025 तक किया जा रहा है. इस बार महाकुंभ को भव्य और शानदार बनाने के लिए योगी सरकार किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखना चाहती है. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. इसके लिए जगह-जगह पर सहायता डेस्क भी लगाया जा रहा है और सीसीटीवी कैमरों की मदद से कुंभ में नजरें भी बनाई रखी जाएगी. इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है. 

UP News up news in hindi hindi utility news in hindi up news in hindi Latest Utility News Utilities news Mahakumbh 2025 Utilities news in Hindi Prayagraj MahaKumbh 2025 up news in hindi live update
      
Advertisment