/newsnation/media/media_files/2024/11/17/h7Z8fJatQJHCLGJyqKQB.jpg)
Residential plots on Yamuna Expressway
यमुना प्राधिकरण की आवासीय प्लॉट योजना शुरू हो गई है. योजना शुरू हुए महज 15 दिन हुए हैं और अब तक करीब 328 करोड़ रुपये योजना की मदद से जमा हो गए हैं. 25 हजार से अधिक लोग अब तक पंजीकरण करवा चुके हैं. अभी 15 दिन बाकी है.
यमुना प्राधिकरण ने दिवाली पर 451 आवासीय प्लॉट की योजना निकाली थी, जिसमें 120, 162, 200, 250 और 260 वर्गमीटर के प्लॉट शामिल हैं. सभी प्लॉट सेक्टर 24ए में हैं. प्राधिकरण को योजना में 10 प्रतिशत पंजीकरण राशि के साथ अब तक 17,890 आवेदन मिल चुके हैं. वहीं, 25,335 लोगों ने अब तक रजिस्ट्रेशन किया है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- अप-डाउनर्स की हुई बल्ले-बल्ले, रेलवे ने आधुनिक सुविधाओं के साथ शुरू की 12 नई ट्रेनें
प्राधिकरण को हुई इतनी कमाई
पंजीकरण राशि के रूप में प्राधिकरण के खाते में 1,07,34,000 रुपये जमा हो गए हैं. प्राधिकरण को 3,27,25,14,210 रुपये आवेदन फॉर्मों की बिक्री से मिले हैं. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्लॉटों के सापेक्ष आवेदन की संख्या काफी अधिक है. 15 दिन अभी बाकी है, आवदेन की संख्या और बढ़ेगी.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- सुनार, नाई, लौहार सहित 18 व्यवायों से जुड़े लोगों के लिए सराकर की खास स्कीम, ट्रेनिंग-पैसे-लोन हर चीज की मिलती है सुविधा
ग्रेटर नोएडा में भी होंगे विकास कार्य
इसके अलावा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर और गांव में ढांचागत सुविधाओं को दुरुरस्त करने ठेके जारी करने की प्रोसेस शुरू कर दी है. सौ करोड़ रुपये से विकास कार्य कराएं जाएंगे. 80 करोड़ की लागत से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे. गांव में बारात घर और शौचालय बनाए जाएंगे. इसके अलावा, विभिन्न गांव के स्कूलों में नवीनीकरण का काम किया जाएगा.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- मोदी सरकार ने खत्म कर दी बेटी की पढ़ाई-लिखाई और शादी की चिंता, बहुत खास है यह खबर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिछेगी सीवर लाइन
इंडस्ट्रियल एरिया इकोटेक 6 में 60 मीटर चौड़ी सड़क और आरसीसी नाले का निर्माण किया जाएगा. रिठौड़ी गांव में सीवर लाइन, पेयजल लाइन और नाले का निर्माण कार्य किया जाएगा. सैनी सुनपुरा, वैदपुरा और सादुल्लापुर गांव में भी लिंक सीवर लाइन बिछाई जानी है. प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी का कहना है कि शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में ढांचागत सुविधा के जुड़े विकास कार्य तेज किए जाएंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us