सुनार, नाई, लौहार सहित 18 व्यवायों से जुड़े लोगों के लिए सराकर की स्कीम, ट्रेनिंग-पैसे-लोन हर चीज की मिलती है सुविधा

PM Vishwakarma Yojana: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना पारंपरिक व्यापारियों के लिए वरदान है. इसके तहत लोगों को आर्थिक लाभ, ट्रेनिंग, और सस्ता लोन मिलता है.

PM Vishwakarma Yojana: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना पारंपरिक व्यापारियों के लिए वरदान है. इसके तहत लोगों को आर्थिक लाभ, ट्रेनिंग, और सस्ता लोन मिलता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Vishwakarma Yojana

PM Vishwakarma Yojana

PM Vishwakarma Yojana: केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं के जरिए पात्र लोगों को सरकार लाभ पहुंचाती है. योजनाएं विभिन्न तरह की होती है, जिनकी मदद से आप लाभ ले सकते हैं. सरकार की किसी योजना में आर्थिक लाभ दिया जाता है, किसी में सब्सिडी तो कुछ योजनाओं में अन्य सामान देने का प्रावधान है. 

Advertisment

PM Vishwakarma Yojana: भारत सरकार ने लॉन्च की है खास योजना

पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत 18 पारंपरिक व्यापारों और उससे जुड़े लोगों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई है. सरकार का प्लान है कि लोगों को उनके कामों में ही बेहतर बनाए जाए. आइये जानते हैं इसी खास योजना के बारे में सब कुछ…

PM Vishwakarma Yojana: आर्थिक लाभ के साथ-साथ ट्रेनिंग भी देती है

सरकार योजना में शामिल किए गए 18 पारंपरिक व्यापारों से लोगों को आर्थिक लाभ देती है. आर्थिक लाभ के अलावा, सरकार लोगों को प्रशिक्षण भी देती है, जिससे उनका काम और बेहतर बन सके.

PM Vishwakarma Yojana: इन व्यापार से जुड़े लोगों के लिए है ये योजना 

  1. अस्त्रकार

  2. सुनार 

  3. गुड़िया और खिलौना निर्माता

  4. नाई

  5. मालाकार

  6. मोची

  7. लौहार

  8. मूर्तिकार 

  9. पत्थर तराशने वाले

  10. पत्थर तोड़ने वाले

  11. हथौड़ा और टूलकिट निर्माता

  12. फिशिंग नेट निर्माता

  13. नाव निर्माता

  14. ताला बनाने वाले

  15. राजमिस्त्री

  16. धोबी 

  17. दर्जी

  18. टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले 

PM Vishwakarma Yojana: ये लाभ मिलते हैं

  1. योजना से जुड़े लोगों को कुछ दिनों का प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके लिए आपको रोजाना 500 रुपये दिए जाते हैं.

  2. लाभार्थी टूलकिट खरीद सकें, इसलिए उन्हें 15 हजार रुपये दिए जाते हैं.

  3. आपको बिना किसी गारंटी के तीन लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है, जिसका ब्याज दर बहुत ही सस्ता है. 

PM Vishwakarma Yojana PM Vishwakarma Scheme
      
Advertisment