ATM Fee : ATM से पैसा निकालने वाले हो जाएं सावधान, अब देनी होगी इतनी फीस

ATM Fee : नई व्यवस्था के अनुसार अब नेटवर्क के बाहर अगर ATM से कोई भी विड्राल करते हैं या फिर बैलेंस चेक किया जाएगा तो वह अब पहले के मुकाबले थोड़ा महंगा होगा. 

author-image
Mohit Sharma
New Update
ATM Fee

ATM Fee Photograph: (Social Media)

ATM Fee : देश में जब से ATM आया है, तब से लोगों की कैश की प्रॉब्लम खत्म हो गई है. क्योंकि पहले लोगों को कैश निकालने के लिए बैंकों में लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता था और यह प्रक्रिया बहुत ही थकाऊ होती थी. लेकिन ATM ने इस समस्या का समाधान कर दिया है. अब आप ATM जाएं और तुरंत पैसे निकालकर ले आएं. लेकिन हाल ही में ATM को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, 1 मई 2025 से ATM से कैश निकालना महंगा होने जा रहा है. क्योंकि केंद्रीय बैंक ने बैंकों को ATM इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी करने की अनुमति दे दी है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Aadhaar Card से लिंक नहीं आपका PAN Card तो हो जाएं सावधान, हो सकता है यह नुकसान

ATM फीस हुई महंगी

नई व्यवस्था के अनुसार अब नेटवर्क के बाहर अगर ATM से कोई भी विड्राल करते हैं या फिर बैलेंस चेक किया जाएगा तो वह अब पहले के मुकाबले थोड़ा महंगा होगा.  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले जब आप अपने बैंक के ATM के अलावा किसी दूसरे बैंक के ATM से कैश निकालते थे तो इसके लिए आपको 17 रुपए देने होते थे. जो कि अब बढ़कर 19 रुपए हो गए हैं. इसके अलावा दूसरे ATM से बैलेंस चेक करने के लिए अब आपको 6 रुपए की जगह 7 रुपए देने होंगे. हां, आपसे दूसरे बैंक के एटीएम को यूज करनी फीस तभी वसूली जाएगी, जब आप फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट क्रॉस कर चुके होंगे. 

यह खबर भी पढ़ें-  PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना को लेकर आया अपडेट, इनको मिल सकते हैं 4,000 रुपए

कितनी है फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बड़े शहरों में होम बैंक के अलावा अन्य बैंक के एटीएम से फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट 5 है, जबकि छोटे शहरों में यह लिमिट केवल 3 रखी गई है. बता दें कि नेशनल पेमेंट कॉपरेशन ऑफ इंडिया (एनटीपीसी) की तरफ से भारतीय रिजर्व बैंक के पास एटीएम फीस बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव भेजा गया था, जिसको आरबीआई ने मंजूर कर लिया है. 

यह खबर भी पढ़ें-  Indian Railways : ट्रेन छूटने के बाद उसी टिकट से दूसरी गाड़ी में कैसे कर सकते हैं यात्रा? ये रहा नियम

ATM फीस बढ़ने का क्या होगा असर

अगर इस बात पर गौर करें कि एटीएम फीस बढ़ाने का असर आम लोगों पर कितना पड़ेगा, तो इसका सही-सही जवाब देना मुश्किल है. क्योंकि डिजिटलाइजेश के दौर में अधिकतर लोग अब ऑनलाइन पेमेंट में विश्वास करने लगे हैं. मॉल में शॉपिंग करने से लेकर सब्जी खरीदने तक हर जगह ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन खुला रहता है. ऐसे में लोग जेब में कैश रखना कम ही पसंद करते हैं. लेकिन ग्रामीण और दूर दराज के इलाकों में अभी भी लोग कैश रखने में भरोसा करते हैं. 

ATM Fee ATM Transaction ATM Transaction Charges charges for ATM transactions Free ATM Transactions
      
Advertisment