/newsnation/media/media_files/2025/10/06/bank-holiday-today-2025-10-06-08-35-11.jpg)
जानें सोमवार को कहां-कहां बंद हैं बैंक Photograph: (Social Media)
आज सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को पूरे देश में अहोई अष्टमी का व्रत मनाया जा रहा है. यह व्रत माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना के लिए रखती हैं. इस दिन महिलाएं सूर्योदय से लेकर तारों के दिखने तक उपवास रखती हैं और शाम को अहोई माता की पूजा करती हैं. हालांकि, कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या अहोई अष्टमी के कारण आज बैंक बंद रहेंगे?
RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, 13 अक्टूबर को बैंक बंद नहीं रहेंगे. यानी आज सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे. बैंकिंग से जुड़े सभी कार्य आज सामान्य रूप से किए जा सकेंगे.
अक्टूबर 2025 में कब-कब रहेंगे बैंक बंद
अक्टूबर का महीना त्योहारों से भरा हुआ है और इसी वजह से इस महीने बैंकों में कई दिन छुट्टियां रहेंगी. तो आइए जानें किस दिन बैंक बंद रहेंगे-
18 अक्टूबर (शनिवार) - असम में काती बिहू के अवसर पर छुट्टी
19 अक्टूबर (रविवार) - साप्ताहिक अवकाश
20 अक्टूबर (सोमवार) - दिवाली, नरक चतुर्दशी और काली पूजा के कारण देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
21 अक्टूबर (मंगलवार) - लक्ष्मी पूजन और गोवर्धन पूजा पर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा समेत कई राज्यों में छुट्टी
22 अक्टूबर (बुधवार) - विक्रम संवत नया साल, बलिपद्यमी और गोवर्धन पूजा पर छुट्टी
23 अक्टूबर (गुरुवार) - भाई दूज और चित्रगुप्त जयंती के अवसर पर छुट्टी
25 अक्टूबर (शनिवार) - चौथा शनिवार, बैंक बंद
26 अक्टूबर (रविवार) - साप्ताहिक अवकाश
27 अक्टूबर (सोमवार) - छठ पूजा (शाम की अर्घ्य) के कारण बिहार, झारखंड में बैंक बंद
28 अक्टूबर (मंगलवार) - छठ पूजा (सुबह की अर्घ्य) पर बैंक बंद
31 अक्टूबर (शुक्रवार) - गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर छुट्टी
डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू
बताते चलें कि अगर किसी दिन बैंक बंद भी रहते हैं, तो ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. ऑनलाइन बैंकिंग, UPI और मोबाइल ऐप सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी. इसलिए ग्राहक अपने डिजिटल लेन-देन आसानी से कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- New Cheque Clearing System: बदल गया बैंक से जुड़ा ये नियम, अब कुछ घंटों में क्लीयर होगा चेक
यह भी पढ़ें- UPI Rules Change: 31 दिसंबर से बदल जाएगा UPI का नियम, अब एक ही ऐप में दिखेंगे सभी ट्रांजैक्शन