आज के बदलते युग डिजिटल युग में जब हर जगह ऑनलाइन का बोलबाला है तो उससे बैंकिंग क्षेत्र भी अछूता नहीं है. वर्तमान में बैंकिग सेवा ने आर्थिक सेवाओं की पहुंच आम लोगों तक पहुंचाई है जिसका क्रेडिट ऑनलाइन बैंकिंग को जाता है. बैंकिंग सेवा में जब हम पैसे ट्रांसफर करते हैं तो उसमें एक IFSC Code की जरूरत पड़ती है. आखिर यह कोड होता क्या है, आइये आज जानते हैं इसी के बारे में...
IFSC (Indian Financial System Code) कोड से मतलब भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड से है. अगर आप किसी दो बैंक की शाखा के बीच पैसों का लेन-देन करते हैं तो ऐसे में IFSC कोड की खास जरूरत होती है. IFSC कोड एक 11 डिजिट की संख्या होती है जो बहुत कुछ बताती है. IFSC कोड का यूज बैंक की विशिष्ट शाखा की पहचान के तौर पर किया जाता है.
क्या होता है IFSC कोड
अब जानते हैं कि आखिर IFSC कोड में 11 डिजिट का मतलब क्या होता है. दरअसल, IFSC कोड के पहले चार अंक अल्फाबेट अक्षर होते हैं जो बैंक के नाम के बारे में बताते हैं. पांचवां अंक 0 होता है. भविष्य में इस्तेमाल के लिए यह अंक रिजर्व रहता है.आखिरी के 6 अंक बैंक की शाखा के बारे में जानकारी देते हैं.
ये भी पढ़ें: बहुत पॉवरफुल होते हैं ग्राहक के अधिकार... जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे
ऑनलाइन लेनदेन में IFSC कोड का महत्व
तो अब आप समझ गए होंगे कि ऑनलाइन लेनदेन में इस कोड का क्या महत्व है और यह किस तरह से काम करता है. बड़ी आसानी से आप अपने बैंक का IFSC कोड पता कर सकते हैं. बैंक पासबुक देखकर IFSC कोड के बारे में जानकारी तो प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप चेक बुक पर भी इसे देख सकते हैं या बैंक शाखा में जाकर भी आसानी से IFSC कोड के बारे में पता कर सकते हैं. इसके अलावा यदि आपको अपनी ब्रांच और शहर के बारे में पता है तो फिर गूगल पर जाकर अपनी ब्रांच का आईएफएसी कोड भी जान सकते हैं.
ये भी पढ़ें: आज से 'महिला सम्मान योजना' का भर सकती हैं दिल्ली की महिलाएं फाॅर्म, जानें पूरी प्रोसेस