/newsnation/media/media_files/2024/12/10/PcixnolpvY6eUuZO5euF.jpg)
Weather Update: दिल्ली एनसीआर समेत देश भर में मौसम का मिजाज बदल गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली एनसीआर में सीजन की पहली बारिश रविवार तेज शाम हुई. इसके बाद ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दिल्ली समेत उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास तक जाएगा. बता दें कि दिल्ली में 8 दिसंबर को सीजन की पहली बारिश हुई. बारिश के बाद राजधानी में ठंड बढ़ गई है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास तक जाने की की संभावना जताई है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा.
पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर एक तरफ जहां बर्फबारी शुरू होगी, वहीं मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के बाद ठंड के बढ़ने के आसार शुरू हो जाएंगे और पारे में भी लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी. दिल्ली के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 70 डिग्री तक भी पहुंच गया था. वहीं, नोएडा में भी तापमान 7 से 8 डिग्री तक पहुंच गया था. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में कोहरे और पारे में गिरावट के चलते लोगों को को ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा. झारखंड के कई हिस्सों में सोमवार को सुबह से बादल छाए रहे और रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही. खराब मौसम के कारण न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि मंगलवार से मौसम साफ रहने की संभावना है और सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहने के आसार हैं.
तापमान में चार से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट
अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में चार से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी आ सकती है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और आसपास के पर्यटक शहरों कुफरी और फागू में रविवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. जबकि राज्य के जनजातीय लाहौल और स्पीथ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर जारी बर्फबारी से आसपास की घाटियों में ठंड बढ़ गई है. लाहौल में बर्फ की पतली चादर बिछ गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और सड़कें फिसलन भरी हो गईं. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा एवं बर्फबारी होने की संभावना है. आगामी तीन दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे तीन से 4 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है. राजस्थान के कई हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
यह खबर भी पढ़ें- उम्मीदों पर फिर गया पानी! नए साल से पहले बंद हो जाएंगी ये सरकारी योजनाएं! मच गया हड़कंप
उत्तरी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट आई
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट आई है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बीकानेर श्री गंगानगर में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है. आगामी दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में शीत लहर की संभावना भी जताई गई है. मंगलवार से राजस्थान में सर्दी बढ़ने की आशंका जताई गई है. बता दें कि अगले तीन दिनों में उत्तर पश्चिम मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की उम्मीद है. इसके बाद कोई खास बदलाव नहीं होगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट को देखते हुए अगले चार पांच दिनों के लिए शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है.