/newsnation/media/media_files/2026/01/10/pf-withdrawal-by-upi-2026-01-10-19-20-22.jpg)
PF Withdrawal By UPI: देश में करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए भविष्य निधि (PF) सबसे भरोसेमंद बचत मानी जाती है. नौकरी बदलने, मेडिकल इमरजेंसी, बच्चों की पढ़ाई या शादी जैसे मौकों पर यही रकम आर्थिक सहारा बनती है. लेकिन अब तक पीएफ निकालने की प्रक्रिया लंबी और समय लेने वाली रही है फॉर्म भरना, वेरिफिकेशन और कई दिनों का इंतजार. इस परेशानी को खत्म करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अब एक बड़ा डिजिटल बदलाव लाने जा रहा है.
UPI से होगी पीएफ की निकासी
ईपीएफओ एक ऐसा नया सिस्टम तैयार कर रहा है, जिससे पीएफ का पैसा निकालना लगभग UPI से पैसे ट्रांसफर करने जितना आसान हो जाएगा. इसके तहत पीएफ खाताधारक अपने मोबाइल के UPI ऐप से सीधे निकासी की रिक्वेस्ट डाल सकेंगे. जैसे ही रिक्वेस्ट सबमिट होगी, रकम सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. इससे पीएफ निकालने की पूरी प्रक्रिया तेज, सरल और पेपरलेस हो जाएगी.
कब से शुरू होगी यह सुविधा
ईपीएफओ अगले दो से तीन महीनों के भीतर UPI आधारित पीएफ निकासी सुविधा शुरू करने की तैयारी में है. इसके लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर तकनीकी ढांचा तैयार किया जा रहा है. नई व्यवस्था में यूजर अपने UPI ऐप के जरिए क्लेम डाल सकेगा और बैकएंड में ईपीएफओ सिस्टम आधार, बैंक और पीएफ अकाउंट की जानकारी का वेरिफिकेशन करेगा.
कौन सी ऐप्स से निकाल सकेंगे पीएफ
पीएफ निकालने की सुविधा आपको ज्यादा यूपीआई ऐप पर नहीं मिलेगी. फिलहाल यह सिर्फ भीम ऐप पर सुविधा मुहैया कराई जा रही है. पहले स्तर पर पूरी रकम निकालने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी. अगर आप पूरी रकम निकालना चाहते हैं तो एक लिमिट तय की जाएगी उतना ही आप निकाल पाएंगे. इस लिमिट पर भी अभी फैसला आना बाकी है. यह लिमिट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के यूपीआई नियमों को ध्यान में रखकर तय की जाएगी.
इसका उद्देश्य यह है कि सिस्टम सेफ रहे और किसी तरह का गलत इस्तेमाल न हो. शुरुआत में सब ठीक रहा तो इस सुविधा को Paytm, PhonPey और GPay जैसे दूसरे बड़े यूपीआई प्लेटफॉर्म्स पर भी शुरू किया जा सकता है.
वेरिफिकेशन के बाद तुरंत प्रोसेस
जैसे ही आधार नंबर, बैंक खाता और पीएफ अकाउंट की डिटेल्स सही पाई जाएंगी, क्लेम को आगे बढ़ा दिया जाएगा. अधिकारियों का मानना है कि इस सिस्टम से क्लेम प्रोसेसिंग टाइम काफी कम हो जाएगा और यूजर को अपने क्लेम की ट्रैकिंग भी आसानी से मिल सकेगी.
अभी कितना समय लगता है पीएफ निकलने में
फिलहाल अगर पांच लाख रुपये से कम का ऑनलाइन एडवांस क्लेम लगाया जाता है, तो भी ऑटो मोड में उसे निपटने में कम से कम तीन कार्यदिवस लग जाते हैं. बड़ी राशि के मामलों में मैनुअल प्रोसेसिंग की वजह से यह समय और बढ़ जाता है. यही कारण है कि इमरजेंसी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
नई UPI व्यवस्था लागू होने के बाद यह इंतजार लगभग खत्म हो जाएगा. बीमारी, इलाज, बच्चों की पढ़ाई या शादी जैसी मान्य कैटेगरी में जैसे ही क्लेम डाला जाएगा, सिस्टम तुरंत उसकी जांच करेगा. रकम सीधे उस बैंक खाते में भेज दी जाएगी, जो UPI से लिंक होगा. यानी क्लेम अप्रूव होते ही पैसा लगभग तुरंत खाते में दिखाई दे सकता है.
यह भी पढ़ें - PM Kisan Yojana: 22वीं किस्त को लेकर हो जाएं अलर्ट! एक गलती और अटक सकते हैं 2000 रुपये
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us