/newsnation/media/media_files/2024/10/26/0gXBCVQZx2ebBfBBDUe6.jpg)
PM Kisan Yojana: नए साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) से जुड़े करोड़ों किसानों के लिए अहम खबर सामने आई है. किसान अब 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले सरकार ने कुछ जरूरी नियमों में बदलाव किए हैं. अगर समय रहते ये काम पूरे नहीं हुए, तो अगली किस्त के 2000 रुपये खाते में आने से पहले ही अटक सकते हैं.
पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है और हर चार महीने में 2000 रुपये सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक किसानों को 21 किस्तों का लाभ मिल चुका है और अब सबकी नजर 22वीं किस्त पर टिकी हुई है.
22वीं किस्त कब आ सकती है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान की 22वीं किस्त फरवरी 2026 में जारी होने की संभावना है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. ऐसे में किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें.
योजना में सबसे बड़ा बदलाव क्या है?
इस बार सरकार ने यूनिक Farmer ID को अनिवार्य कर दिया है. अब सिर्फ e-KYC कराने से काम नहीं चलेगा. जिन किसानों के पास Farmer ID नहीं होगी, उनकी अगली किस्त रोकी जा सकती है. Farmer ID को किसानों की डिजिटल पहचान माना जा रहा है, जिसमें जमीन, फसल और खेती से जुड़ी जानकारी दर्ज होगी. सरकार का उद्देश्य साफ है कि योजना का लाभ सिर्फ असली किसानों तक पहुंचे.
e-KYC क्यों है जरूरी?
e-KYC भी अब अनिवार्य है. किसान पीएम किसान वेबसाइट पर OTP के जरिए e-KYC कर सकते हैं. इसके अलावा CSC सेंटर पर बायोमेट्रिक KYC और मोबाइल ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा भी उपलब्ध है.
इन वजहों से भी अटक सकती है किस्त
आधार और बैंक खाते में नाम की गलती, खाता बंद होना, IFSC बदलना, बैंक KYC अपडेट न होना या जमीन के रिकॉर्ड में गड़बड़ी होने पर भी किस्त रुक सकती है.
किस्त अटके तो क्या करें?
किसान CSC सेंटर, बैंक या कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल किया जा सकता है. ईमेल से मदद के लिए pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क करें.
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: फार्मर आईडी जरूरी, किस्त चाहिए तो तुरंत बनवाएं! ये है प्रक्रिया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us