/newsnation/media/media_files/2025/09/16/bharat-gaurav-express-2025-09-16-14-23-26.jpg)
भारत गौरव एक्सप्रेस Photograph: (X@kishanreddybjp)
Bharat Gaurav Train: देश के चार ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पर जाने की इच्छा रखने वालेश्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने 'भारत गौरव एक्सप्रेस' ट्रेन से श्रद्धालुओं को चारों ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने का इंतजाम कर दिया है. जिसमें एक ही सफर में चार ज्योतिर्लिंगों के साथ श्रद्धालु गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भी भ्रमण कर पाएंगे. इस ट्रेन का संचालन अगले महीने से किया जाएगा.
कहां से शुरू होगी चारों ज्योतिर्लिंगों की यात्रा
बता दें कि भारत गौरव एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 25 अक्तूबर से अमृतसर से होगी. ये ट्रेन जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली कैंट और रेवाड़ी से होकर गुजरेगी. इन सभी स्टेशनों से तीर्थ यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे. ये ट्रेन तीर्थयात्रियों को नौ दिन की यात्रा के दौरान उज्जैन के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर, द्वारका के नागेश्वर और सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिरों के अलावा द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करवाएगी. इसके साथ ही ये ट्रेन यात्रियों को केवड़िया का स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी लेकर जाएगी.
जानें कितना देना होगा किराया
भारत गौरव एक्सप्रेस चारों ज्योतिर्लिंगों और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लिए चलेगी. इस ट्रेन में कुल 762 तीर्थयात्री एक समय में सफर कर सकेंगे. इस ट्रेन का टिकट 19,555 रुपये से 39,410 रुपये तक रखा गया है. इसमें शाकाहारी भोजन, ठहरने की सुविधा, बस से दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, बीमा और सुरक्षा शामिल होंगे. हालांकि स्मारकों का प्रवेश शुल्क, व्यक्तिगत खर्च और टिप्स अलग से देने होंगे.
आईआरसीटीसी ने इस पैकेज को वन-स्टॉप स्पिरिचुअल और कल्चरल टूरिज्म पैकेज बताया है. कंपनी को उम्मीद है कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से बड़ी संख्या में यात्री इसमें हिस्सा लेंगे. बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट और दिल्ली-चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय दफ्तरों से कराई जा सकती है. ये ट्रेन एक ही टूर पैकेज में चार धार्मिक स्थलों के साथ एक राष्ट्रीय धरोहर के भी दर्शन कराएगी. ऐसे में ज़्यादातर श्रद्धालुओं के लिए ये आकर्षण का केंद्र हो सकती है. अगर आप भी चारों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के साथ स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखना चाहते हैं तो अपना टिकट जल्द बुक करा लें. जिससे आपको टिकट मिल जाए.
ये भी पढ़ें: क्या दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, इतनी बढ़ेगी सैलरी
ये भी पढ़ें: Train Ticket New Rule: अब ट्रेन का टिकट करवाने से पहले करना होगा ये काम, 1 अक्टूबर से बदल रहा है नियम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us