क्या दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, इतनी बढ़ेगी सैलरी

पिछले साल भी सरकार ने 16 अक्टूबर को डीए बढ़ोतरी का ऐलान किया था. यानी दिवाली से दो हफ्ते पहले नई बढ़ोतरी के बाद डीए 55 से बढ़कर 58% तक हो जाएगा और यह जुलाई 2025 से लागू होगा.

author-image
Mohit Sharma
New Update

पिछले साल भी सरकार ने 16 अक्टूबर को डीए बढ़ोतरी का ऐलान किया था. यानी दिवाली से दो हफ्ते पहले नई बढ़ोतरी के बाद डीए 55 से बढ़कर 58% तक हो जाएगा और यह जुलाई 2025 से लागू होगा.

केंद्र सरकार दिवाली से ठीक पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए राहत भरी खबर दे सकती है. सरकार 3% की महंगाई भत्ता यानी डीए बढ़ाने और महंगाई राहत की घोषणा जल्द कर सकती है. यह बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी और अक्टूबर की सैलरी या पेंशन में पिछले 3 महीनों का पैसा भी कर्मचारियों और पेंशनर्स को एक साथ मिलेगा. सरकार साल में दो बार डीए को संशोधित करती है. पहला संशोधन जनवरी जून के लिए होली से पहले और दूसरा जुलाई दिसंबर के लिए दिवाली से पहले होता है. इस साल दिवाली 20 और 21 अक्टूबर को है और अनुमान है कि नई डीए बढ़ोतरी अक्टूबर के पहले हफ्ते में घोषित की जा सकती है.

सरकार ने 16 अक्टूबर को डीए बढ़ोतरी का ऐलान किया था

Advertisment

पिछले साल भी सरकार ने 16 अक्टूबर को डीए बढ़ोतरी का ऐलान किया था. यानी दिवाली से दो हफ्ते पहले नई बढ़ोतरी के बाद डीए 55 से बढ़कर 58% तक हो जाएगा और यह जुलाई 2025 से लागू होगा. इससे कर्मचारियों और पेंशनर्स को 3 महीने का पैसा अक्टूबर की सैलरी या पेंशन में एक साथ मिलेगा. सातवें वेतन आयोग के तहत डीए की गणना पिछले 12 महीनों के सीपीआईआईडब्ल्यू यानी औद्योगिक कर्मचारियों के महंगाई सूचकांक के औसत के आधार पर की जाती है. जुलाई 2024 से जून 2025 तक का औसत 143.6 आया जिसके आधार पर नया डीए 58% तय किया गया. कर्मचारियों के लिए सीधा फायदा यह होगा कि यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹18,000 है तो पहले 55% डीए पर उसे ₹900 मिलते थे. नई दर 58% होने के बाद उसे ₹1440 मिलेंगे. यानी हर महीने ₹540 ज्यादा. इसी तरह अगर किसी पेंशनर्स की बेसिक पेंशन ₹00 है तो उसे करीब ₹600 अतिरिक्त मिलेंगे. यह बढ़ोतरी खास इसलिए भी है क्योंकि यह सातवें वेतन आयोग की आखिरी डीए बढ़ोतरी होगी. इस आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा. 

आठवें वेतन आयोग की प्रक्रिया पहले से शुरू हो चुकी है

वहीं, आठवें वेतन आयोग की प्रक्रिया पहले से शुरू हो चुकी है. आठवें वेतन आयोग की घोषणा जनवरी 2025 में हो चुकी है. लेकिन इसके टर्म्स ऑफ रेफरेंसेस चेयरमैन और मेंबर्स की नियुक्ति अभी तक नहीं हुई है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि नई सैलरी को लागू करने में करीब 24 महीने लग सकते हैं. यानी नया वेतन ढांचा 2027 के अंत या 2028 की शुरुआत में लागू हो पाएगा. माना जा रहा है कि आठवां वेतन आयोग से कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है. इस प्रकार दिवाली से पहले यह खबर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशियां भरी साबित होगी और सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत आखिरी डीए बढ़ोतरी के रूप में याद रखी जाएगी.

DA Hike 2025 DA
Advertisment