/newsnation/media/media_files/2025/12/10/upavp-scheme-2025-2025-12-10-21-39-09.jpg)
UP Government: उत्तर प्रदेश हाउसिंग एंड डेवलपमेंट बोर्ड (UPAVP) ने राज्य के आठ प्रमुख शहरों लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा, सुल्तानपुर, मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद में किफायती से लेकर लग्जरी कैटेगरी तक के 1 BHK से लेकर 4 BHK फ्लैट लॉन्च किए हैं. यह स्कीम उन लोगों के लिए सुनहरा अवसर है जो सरकारी विश्वसनीयता के साथ अपना घर खरीदना चाहते हैं. फ्लैट्स की कीमतें 8.62 लाख रुपए से शुरू होकर 1.69 करोड़ रुपए तक जाती हैं, जिससे हर वर्ग के खरीदारों के लिए विकल्प मौजूद हैं.
बुकिंग की आखिरी तारीख नजदीक
UPAVP ने इन फ्लैटों की ऑनलाइन बुकिंग 30 अक्टूबर 2025 से शुरू की थी, जो फर्स्ट कम-फर्स्ट सर्व आधार पर की जा रही है. इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए इच्छुक लोग 31 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. तय समय सीमा नजदीक होने के कारण बुकिंग की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है.
फ्लैट का साइज और विशेषताएं
इन फ्लैट्स का आकार बेहद विविध है-
- सबसे छोटा यूनिट: 28.20 वर्ग मीटर
- सबसे बड़ा यूनिट: 253.63 वर्ग मीटर
- ये सभी फ्लैट रेडी-टू-मूव हैं और आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं.
UPAVP ने प्रत्येक यूनिट को भूकंप-रोधी तकनीक के साथ तैयार किया है, जिससे सुरक्षा और मजबूती की गारंटी मिलती है.
छूट का बड़ा फायदा, 15% तक डिस्काउंट
इस स्कीम की खासियत है कि भुगतान पर भारी छूट दी जा रही है. इसके तहत 60 दिनों के भीतर पूरा भुगतान पर 15% छूट है. जबकि 61 से 90 दिनों के भीतर भुगतान पर 10% छूट. इसके साथ ही, खरीदारों के लिए 10 साल की आसान किस्तों (EMI) का विकल्प भी उपलब्ध है, जिससे मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए घर खरीदना और भी आसान हो जाता है.
पूरी तरह विवाद-रहित सरकारी फ्लैट
चूंकि ये फ्लैट सीधे यूपी सरकार की ओर से विकसित और बेचे जा रहे हैं, इसलिए इन पर किसी भी प्रकार का कानूनी विवाद या जोखिम नहीं है. यही कारण है कि UPAVP की स्कीमों को सबसे विश्वसनीय माना जाता है.
जानकारी और सहायता के लिए संपर्क
- टोल फ्री नंबर: 1800-180-5333
- अन्य नंबर: 0522-2236803
(सुबह 9:30 से शाम 6:00 बजे तक, छुट्टी वाले दिन छोड़कर)
इसके अलावा, अधिक जानकारी और ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट upavp.in पर जाएं. UPAVP की यह स्कीम घर खरीदने का एक बेहतरीन और सुरक्षित अवसर है. सीमित समय बचा है, इसलिए इच्छुक लोग जल्द आवेदन कर इस लाभकारी योजना का फायदा उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Kanya Sumangala Yojana: बेटियों के जन्म से कॉलेज तक की जिम्मेदारी उठा रही है योगी सरकार, छह किस्तों में देती है इतने रुपये
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us