Kanya Sumangala Yojana: बेटियों के जन्म से कॉलेज तक की जिम्मेदारी उठा रही है योगी सरकार, छह किस्तों में देती है इतने रुपये

Kanya Sumangala Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों के कल्याण के लिए एक खास योजना चलाती है, जिसका नाम- कन्या सुमंगला योजना. इस योजना के तहत सरकार 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद करती है.

Kanya Sumangala Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों के कल्याण के लिए एक खास योजना चलाती है, जिसका नाम- कन्या सुमंगला योजना. इस योजना के तहत सरकार 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद करती है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Utility File

Kanya Sumangala Yojana: (Grok AI)

Kanya Sumangala Yojana: भारत सरकार देशवासियों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है, जिनका उद्देश्य जनता की भलाई है. किसानों, युवाओं, महिलाओं, छात्राओं और बुजुर्गों सहित अन्य के लिए सरकारी स्कीम्स बहुत लाभकारी हैं. केंद्र सरकार के साथ-साथ अलग-अलग राज्य सरकारें भी अपने नागरिकों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती है. उत्तर प्रदेश सरकार की ऐसी ही एक योजना है, कन्या सुमंगला योजना. ये योजना उस परिवार का सहारा है, जहां बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाना मुश्किल होता है. 

Advertisment

इस योजना की सबसे अच्छी बात ये है कि पूरा पैसा सीधे बैंक खाते में भेजा जाता है. इस योजना का उद्देश्य ये सुनिश्चित करना है कि किसी भी  बेटी का सफर बीच में न रुके. अलग-अलग छह चरणों में ये मदद दी जाती है. बेटी के जन्म से ही योजना शुरू हो जाती है. योजना तब तक जारी रहती है, जब तक बिटिया 12वीं के बाद किसी कॉलेज या फिर डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन नहीं ले लेती. 

Kanya Sumangala Yojana: इतने रुपये की मदद करती है यूपी सरकार

इस योजना के तहत पहले 15 हजार रुपये दिए जाते थे लेकिन अब इस धनराशि को बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया है. बेटी को जन्म के वक्त सरकार पांच हजार रुपये, एक साल की उम्र में टीकाकरण पूरा होने पर दो हजार रुपये, पहली क्लास में तीन हजार, छठीं में तीन हजार और नौवीं में पांच हजार रुपये दिए जाते हैं. अंतिम किस्ता कक्षा 12वीं के बाद कॉलेज या डिप्लोमा में दाखिला लेने पर दिया जाता है, जो सात हजार रुपये होते हैं. छह किस्तों में कुल 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है, जिसे पढ़ाई या फिर भविष्य की तैयारी में इस्तेमाल की जा सकती है. 

Kanya Sumangala Yojana: हर बेटी को नहीं मिल सकता योजना का लाभ

इस योजना का लाभ लेना हर किसी को नहीं मिलता है. उत्तर प्रदेश की सिर्फ उन बेटियों को ही ये मदद दी जाती है, जिनके परिवार की सालाना आय तीन लाख रुपये से कम है. एक परिवार की दो बेटियां इस योजना में शामिल हो सकती है. मान लीजिए परिवार में पहले से एक बेटी है और दूसरी बार में जुड़वा बेटियां हो जाती हैं, तो तीनों बेटियों को योजना का लाभ दिया जा सकता है. गोद ली गई बेटी भी इस योजना का लाभ ले सकती है. 

Kanya Sumangala Yojana: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आसान है, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से अप्लाई किया जा सकता है. ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करने के लिए mksy.up.gov.in पर जाना होगा. नया अकाउंट क्रिएट करके मांगी गई जानकारियां भरनी होगी. इसके बाद दस्तावेजों को अपलोड करना होगा. एक बार आवेदन सबमिट हो जाए, उसके बाद सरकार तय चरणों में लाभार्थी के खाते में किस्तें भेजती रहती है.

UP News Kanya Sumangala Yojana
Advertisment