New Year 2025 : नए साल पर दोस्तों या पार्टनर के साथ कम बजट या बेहद सस्ते में पार्टी करने के लिए अगर आप जगह या क्लब सर्च कर रहे हैं तो जरा ब्रेक लेकर यह खबर पढ़िए. यहां हम आपके लिए बेहद सस्ते क्लब और एंट्री फीस की जानकारी लेकर आएं हैं, जिसको देखकर आपके मन में लड्डू जरूर फूटेगा. यहां हम ऐसे रेस्टोरेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप सिर्फ 200 रुपये देकर अनलिमिटेड बुफे और शानदार खाने का स्वाद ले पाएंगे. वहीं कुछ ऐसे क्लब के बारे में भी बताएंगे जहां आप मात्र 800 रुपये देकर कलब में एंट्री ले पाएंगे.
200 रुपये में अनलिमिटेड बुफे
अगर आपका बजट कम है और आप न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो नोएडा के सेक्टर 18 में जा सकते हैं. यहां आपको 200 रुपये में अनलिमिटेड बुफे मिल जाएगा. इतना ही नहीं यहां आपको 261 रुपये में लंच और 314 रुपये में डिनर बुफे भी मिल जाएंगे. 18 में एक रेस्तरां में आपको मात्र 500 रुपये में बिहार और बनारस के व्यंजनों का स्वाद चखने को भी मिल जाएंगे.
399 रुपये में नॉनवेज आइटम
सेक्टर 62 में एक बुफे में आपको मात्र 199 में चिली पोटैटो, मंचूरियन, नूडल्स और इंडियन ग्रेवी जैसे ऑप्शन खाने को मिलेंगे. वहीं अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन हैं तो यहां आपके लिए मात्र 399 रुपये में नॉनवेज आइटम मौजूद हैं.
800 रुपये में क्लब एंट्री
न्यू ईयर पार्टी के लिए दिल्ली-NCR के अधिकांश क्लबों में पहले से ही प्री बुकिंग हो जाती हैं. यहां 5 हजार से 10 हजार तक कपल के लिए एंट्री फीस होती है. लेकिन आप कम बजट में अगर न्यू सेलिब्रेशन करना चाहते हैं तो दिल्ली जा सकते हैं. यहां मात्र 800 रुपये में कपल एंट्री मिल जाएगी.
शानदार पार्टी के लिए जाएं गुरुग्राम
अगर आप कम बजट में न्यू ईयर की शानदार पार्टी करना चाहते हैं तो सेक्टर 29 के क्लब में जा सकते हैं. यहां लाइव म्यूजिक के साथ आपको धमाकेदार पार्टी करने का मौका मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: New Year 2025: भालू बनकर डांस करने से लेकर अंगूर खाने तक, जानिए दुनिभर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के अनोखे रिवाज