New Year 2025: नए साल के सेलिब्रेशन के हर कोई बेहद एक्साइटेड है. सभी लोग अपने-अपने अंदाज में नए साल के स्वागत के लिए तैयार हैं. कोई पार्टी करते हुए तो कोई मंदिर में जाकर नए साल की शुरुआत करने वाला है. लेकिन क्या आपको पता है दुनियाभर में नए साल के जश्न को बेहद अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. कहीं भालू बनकर डांस किया जाता है तो कहीं 12 बजे अंगूर खाने का रिवाज है. आइए जानते हैं दुनिया के अलग-अलग देशों में किस तरह के न्यू ईयर ट्रेडिशन्स देखने को मिलते हैं.
रोमानिया में भालू बनकर करते डांस
यूं तो क्रिसमस पर बच्चों या बड़ों को आपने सैंटा की पोशाक पहनकर सेलिब्रेट करते हुए देखा होगा. लेकिन रोमानिया में न्यू ईयर को वेलकम करने के लिए लोग भालू जैसी ड्रेस पहनकर डांस करते हैं. इसके पीछे मान्यता है कि नए साल में बुरी आत्माओं से छुटकारा मिले. ऐसा माना जाता है कि पुरानी रोमनियाई कहानियों में भालू काफी स्पेशल रहे हैं. उन्होंने हमेशा लोगों की रक्षा की है.
रंगीन अंडरवियर पहनने का रिवाज
मैक्सिको जैसे कुछ लैटिन अमेरिकी देशों में नए साल पर बेहद अलग ही रिवाज देखने को मिलता है. यहां न्यू ईयर पर लोग रंग-बिरंगी अंडरवियर पहनते हैं. ऐसा माना जाता है कि पीला अंडरवियर समृद्धि और सफलता लाएगा. वहीं लाल रंग का अंडरवियर प्यार लाएगा. सफेद शांति और सद्भाव लाएगा, जबकि हरा अच्छा स्वास्थ्य लाएगा.
12 बजे अंगूर खाना
स्पेन में लोग अलग ही अंदाज में नए साल का जश्न मनाते हैं. यहां 12 बजते ही लोग अंगूरों की तरफ टूट पड़ते हैं.ऐसी मान्यता है कि में अंगूर खाने से आने वाले 12 महीने आपके लिए खुशहाली लाते हैं. स्पेन में नया साल मैड्रिड सिटी या कैनरी द्वीप में धूमधाम से मनाया जाता है.रात को 12 बजे, लोग 12 महीनों के नाम 12 अंगूर खाते हैं.
समुद्र में डुबकी लगाना
नीदरलैंड्स में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का तरीका भी बेहद अलग है. यहां शहर एम्स्टर्डम में खास रौनक देखने को मिलती है. नया साल मनाने के लिए लोग सुबह-सुबह नए साल में समुद्र के पानी में डुबकी लगाते हैं. इसके लिए वे शेवेनिंगेन बीच पर इकट्ठा होते हैं. ऐसा माना जाता है कि समुद्र में डुबकी लगाने से नया साल अच्छा बीतता है.
घंटी बजाकर नए साल का स्वागत
एशियाई देशों में भी घंटी बजाकर नए साल का स्वागत किया जाता है. जापान और कोरिया में नए साल की बेहद खास रौनक देखने को मिलती है. इन दोनों देशों में घंटी बजाकर नए साल का स्वागत होता है. वो भी एक-दो बार नहीं, बल्कि पूरे 108 बार. जी हां, यहां नए साल पर 108 बार घंटी बजाना काफी शुभ माना जाता है.
पुरानी प्लेट्स और ग्लास दरवाजे पर मारकर तोड़ना
डेनमार्क में बुरी आत्माओं को दूर भगाने के लिए न्यू ईयर पर पुरानी प्लेट्स और ग्लास दरवाज़े पर मारकर तोड़े जाते हैं. नए साल में प्रवेश करने के लिए आधी रात में डेनमार्क के लोग कुर्सी पर चढ़कर एकसाथ नीचे कूदते हैं. ये दिखाता है कि वो दिसंबर से जनवरी में प्रवेश कर रहे हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: New Year 2025 : नए साल से पहले इन आदतों को ले सुधार, रिलेशनशिप में नही आएगी कड़वाहट