Train Ticket: ऑनलाइन ऐसे करें ट्रेन का टिकट बुक, अगले 6 महीने तक डिस्काउंट देगा रेलवे

Train Ticket: अगर आप भी रोजाना ट्रेन से यात्रा करते हैं और टिकट लेने के लिए लंबी लाइन में खड़े रहते हैं तो रेलवे ने आपके लिए एक खास सुविधा शुरू की है. जिसके तहत आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ डिस्काउंट भी पा सकते हैं.

Train Ticket: अगर आप भी रोजाना ट्रेन से यात्रा करते हैं और टिकट लेने के लिए लंबी लाइन में खड़े रहते हैं तो रेलवे ने आपके लिए एक खास सुविधा शुरू की है. जिसके तहत आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ डिस्काउंट भी पा सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
train ticket booking by mobile

ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग पर मिलेगा डिस्काउंट Photograph: (X@RailwayNorthern)

Train Ticket Booking: अगर आप भी अक्सर ट्रेन से यात्रा करते हैं और टिकट बुक कराने के लिए स्टेशन पर लंबी लाइन में लगे रहते हैं तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि भारतीय रेलवे भी अब डिजिटल इंडिया की पहल के तहत आगे बढ़ रहा है. ऐसे में अब आप सिर्फ स्लीपर या एसी कोच की टिकट बुक नहीं कर पाएंगे बल्कि जनरल यानी अनारक्षित टिकट भी आसानी से बुक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे?

Advertisment

रेलवे ने शुरू किया ये खास ऐप

दरअसल, भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन अनारक्षित टिकट की सुविधा शुरू की है. जिसके तहत आप अपने मोबाइल फोन से कुछ ही मिनटों में बुक कर करेंगे. ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए भारतीय रेलवे ने रेलवन (RailOne) मोबाइल ऐप शुरू किया है. जिसमें आपको खास छूट भी मिलेगी. इस सुविधा का सीधा फायदा आम यात्रियों को मिलेगा, जो यात्री रोजना जनरल टिकट लेकर यात्रा करते हैं ऐसे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

ऑनलाइन टिकट बुक करने पर मिलेगी छूट

भारतीय रेलवे ने रेलवन मोबाइल ऐप के जरिए अनारक्षित यानी जनरल टिकट बुक करने पर 3 प्रतिशत की छूट देने का भी फैसला लिया है. रेलवे का ये खास ऑफर 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगा, यानी यात्रा अगले 6 महीने तक ट्रेन का सस्ता टिकट बुक कराकर यात्रा करते रहेंगे. हालांकि इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगा जो जनरल टिकट, मोबाइल ऐप से डिजिटल पेमेंट के जरिए बुक करते हैं. अगर आप भी रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं तो इस योजना का आप भी लाभ उठा सकते हैं.

रेलवन ऐप में ऐसे कर सकेंगे भुगतान

आप रेलवन ऐप पर कई तरह से भुगतान कर पाएंगे. रेलवे ने रेलवन ऐप में UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भी भुगतान करने की सुविधा प्रदान की है. रेलवन ऐप के जरिए जब भी आप टिकट बुक करेंगे आपको सीधे 3 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी. बता दें कि ये छूट R-Wallet से भुगतान करने पर नहीं मिलेगी.

क्योंकि शुरू की रेलवे ने ये सुविधा?

बता दें कि इस योजना को शुरू करने के पीछे रेलवे का मकसद डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देना है. साथ ही इस योजना से कैश लेन-देन को कम और यात्रियों को तेज और आसान सुविधा प्रदान करना है. जिससे स्टेशन पर टिकट की लाइनों में लगने वाली भीड़ भी कम होगी. बता दें कि इस ऐप के जरिए आप प्लेटफॉर्म टिकट भी खरीद सकते हैं. साथ ही ट्रेन की लाइव लोकेशन, PNR स्टेटस, कोच पोजिशन, खाना बुक करने के साथ-साथ शिकायत और सुझाव भी दर्ज करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Indian Railway: महंगा हो गया ट्रेन का सफर, रेलवे ने बढ़ाया किराया, जानें कितने बढ़े टिकट के दाम

Train Ticket
Advertisment