Train Cancelled List: अगर आप हाल ही में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो एक बार भारतीय रेलवे की तरफ जारी कैंसिल ट्रेनों की सूची जरूर चेक कर लें. क्योंकि रेलवे ने हाल ही में कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ऐसे में अगर आप बिना अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस चेक किए यात्रा पर निकलते हैं और रेलवे स्टेशन पहुंते हैं तो आपकी ट्रेन शायद न आए. ऐसे में आपकी अपनी यात्रा भी कैंसिल करनी पड़ सकती है. वहीं, रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल करने की पीछे की वजह रेलवे ट्रैक के मरम्मतीकरण कार्य को जिम्मेदार बताया है. हालांकि रेलवे के इस कदम से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
यह खबर भी पढ़ें- Surname Change Process: शादी के बाद कैसे चेंज होता है लड़कियों का सरनेम, यहां देखें पूरा प्रोसेस
भारतीय रेलवे जारी की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
- गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12590 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस 01 मई 2025 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12591 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 11037 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 18 अप्रैल और 02 मई 2025 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 11038 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 19 अप्रैल और 03 मई 2025 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर–कोचुवेली एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 01, 02 और 04 मई 2025 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12512 कोचुवेली–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 04, 06 और 07 मई 2025 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 15023 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 22 एवं 29 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 15024 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 15029 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 15030 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल और 03 मई 2025 को रद्दरहेगी.
- गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर–ओखा एक्सप्रेस 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12592 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12597 गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी महाराज ट. एक्सप्रेस 22 और 29 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 23 और 30 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर–बांद्रा एक्सप्रेस 16, 23 और 30 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 15068 बांद्रा ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 18, 25 अप्रैल और 02 मई 2025 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 20103 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 19 अप्रैल से 02 मई 2025 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 20104 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 20 अप्रैल से 03 मई 2025 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 15046 ओखा–गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल एवं 04 मई 2025 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर–पनवेल एक्सप्रेस 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 अप्रैल और 01, 02, 04 मई 2025 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 15066 पनवेल–गोरखपुर एक्सप्रेस 20, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल और 02, 03, 05 मई 2025 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22534 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.