Train Cancelled List : भारतीय रेलवे का बड़ा अपडेट- अगले चार दिनों तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

Train Cancelled List : यात्रीगण कृपया ध्यान दें...भारतीय रेलवे ने री डेवलपमेंट कार्यों के चलते अगले चार दिनों के लिए कुछ ट्रेनों के संचालन को रद्द कर दिया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Train Cancelled In February

Train Cancelled In February Photograph: (Train Cancelled In February)

Train Cancelled List :  अगर आप कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं और ट्रेन की टिकट बुक करा ली है तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि भारतीय रेलवे ने एक झटके में कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय रेलवे की तरफ से कैंसिल ट्रेनों का संचालन अगले चार दिनों तक बंद रह सकता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप घर से बाहर निकलने से पहले अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप तो रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं, लेकिन आपकी ट्रेन अपने निर्धारित समय पर न पहुंच पाएं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Ayushman Bharat Yojana : कैसे बनवाया जाता है आयुष्मान कार्ड? जानें आवेदन का तरीका

क्या रेलवे का अपडेट

रेलवे के अपडेट में बताया गया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर री डेवलपमेंट का काम चल रहा है, जिसकी वजह से पिंक सिटी से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. जबकि कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में रेल यातायात का सबसे सरल, सुगम और सस्ता माध्यम है. यही वजह है कि रोजाना लाखों-करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेन में सफर करते हैं. क्योंकि भारतीय रेलवे का नेटवर्क भी दूर दराज इलाकों तक फैला है. ऐसे में अधिकांश लोग लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए भी ट्रेन का सहारा लेते हैं. 

यह खबर भी पढ़ें-  PM Kisan Yojana : इस दिन जारी होगी योजना की 19वीं किस्त, इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 22985 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 22986 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या अजमेर-गंगापुर सिटी स्पेशल 1 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 9636 रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 19617 मदार-रेवाड़ी 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 19620 रेवाड़ी-फुलेरा 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस 3 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 79602 गंगापुर सिटी-अजमेर स्पेशल 1 फरवरी के लिए कैंसिल
  • गाड़ी संख्या 59629 जयपुर-फुलेरा स्पेशल 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 9635 जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 22988 आगरा फोर्ट-अजमेर 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 59630 फुलेरा-जयपुर स्पेशल 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 19735 जयपुर-मारवाड़ जंक्शन स्पेशल 1 और 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 19736 मारवाड़ जंक्शन-जयपुर स्पेशल 1 और 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
Train cancelled List Todays Train Cancelled List Cancelled Train indian railways cancelled train for today Todays Cancelled Train List Cancelled Train Today how to check Cancelled train list today cancelled train list cancelled trains cancelled train list
      
Advertisment