PM Kisan Yojana : भारत में किसान एक मुख्य फैक्टर है. देश की लगभग 70 प्रतिशत आबादी खेती कार्यों से जुड़ी है. 140 करोड़ की आबादी में 70 प्रतिशत आबादी एक बड़ी संख्या होती है. यही वजह है कि सरकार की योजनाओं और बजट में इस वर्ग को मुख्य स्थान दिया जाता है. सरकार किसानों को लिए समय-समय पर कई लाभकारी योजनाएं लॉंच करती है. इन योजनाओं का मकसद किसानों की आर्थिक मदद कर उनको खेतीबाड़ी के लिए प्रेरित करना है. इसके साथ ही देश में कृषि को भी प्रोत्साहन देना है. केंद्र सरकार ने इस क्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की हुई है. इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाना है.
यह खबर भी पढ़ें- Cancelled Trains : भारतीय रेलवे ने कैंसिल कर दी कई ट्रेनें, कइयों के रूट भी बदले...देखें लिस्ट
कब आएगा पीएम किसान योजना का पैसा
केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18 किस्त जारी कर दी हैं. अब लाभार्थी किसानों को 19वीं किस्त का पूरी बेसब्री से इंतजार है. सरकार ने हाल ही में 19वी किस्त जारी होने की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी करेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से ऐसी योजना बनाई जा रही है. यही वजह है कि 24 फरवरी का दिन योजना से जुड़े किसानों के लिए काफी अहम है. क्योंकि यही वो दिन है, जब लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 19वीं किस्त का पैसा आएगा.
यह खबर भी पढ़ें- New Vehicle Scrapping Policy : अब कबाड़ बन चुकी कार भी दिलाएगा फायदा, जानें कैसे?
इन लोगों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिन्होंने अपना ई-केवाईसी कराया हुआ है. कृषि मंत्रालय ने यह पहले ही साफ कर दिया है कि लाभार्थी किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. इसके अलावा लाभार्थियों को अपने बैंक अकाउंट को अपने आधार कार्ड से लिंक भी कराना होगा. ऐसा नहीं कराने पर किस्त का पैसा अटक सकता है. इस क्रम में अगर लाभार्थियों ने अपना भू-सत्यापन भी नहीं कराया है तो उनको भी योजना की 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.