Cancelled Trains : भारतीय रेलवे ने कैंसिल कर दी कई ट्रेनें, कइयों के रूट भी बदले...देखें लिस्ट

Cancelled Trains : अगर आप कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं और ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो ट्रेन सबसे किफायती और सुविधाजनक माध्यम है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Indian Railways Cancelled Trains

Indian Railways Cancelled Trains Photograph: (Indian Railways Cancelled Trains)

Cancelled Trains : यात्रीगण कृपया ध्यान दें...भारतीय रेलवे ने एक झटके में कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों को रूट बदल दिए हैं. ऐसे में यात्रियों को भारी समस्या का सामाना करना पड़ रहा है. यात्री रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहे हैं, लेकिन उनको ट्रेन नहीं मिल रहीं, जिसके चलते उनको अपने बाहर जाने के प्रोग्राम कैंसिल करने पड़ रहे हैं. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे खराब मौसम, कोहरा और मरम्मत कार्यों को कारण बताया है. अगर आपने भी कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बनाया हुआ है तो घर से बाहर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की वर्तमान स्थिति चेक कर लें ताकि ऐसा न हो कि आप रेलवे स्टेशन तो पहुंच जाएं, लेकिन आपकी ट्रेन स्टेशन न पहुंचे. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  New Vehicle Scrapping Policy : अब कबाड़ बन चुकी कार भी दिलाएगा फायदा, जानें कैसे?

12 एक्सप्रेस ट्रेनें बुधवार तक डायवर्ट रूट से चलेंगी

  • गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा- नरकटियागंज के रास्ते चलेगी.
  • गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली-नरकटियागंज रूट से जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस का परिचालन नरकटियागंज- सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी के रास्ते होगा.
  • गाड़ी संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते हुआ.
  • गाड़ी संख्या 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस और मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस 19270 मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज होकर गई.
  • गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस  नरकटियागंज-सिकटा- रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चली. 
  • गाड़ी संख्या 15706 मंगलवार को दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर और हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस  मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी -रक्सौल के रास्ते चलेगी.

यह खबर भी पढ़ें- Budget 2025 : किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम किसान निधि को बढ़ाकर 10,000 कर सकती है सरकार

रेल यातायात का सबसे बड़ा माध्यम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेल देश का सबसे सरल, सुगम और सस्ता यातायात का माध्यम है. यही वजह है कि देश के करोड़ों लोग रोजाना ट्रेन में सफर करते हैं. इसके साथ ही लंबी यात्रा के लिए भी लोग बसों आदि के अलावा ट्रेन को चुनते हैं. इसके अलावा ट्रेन से सफर बाकि माध्यमों के अलावा सुगम और सस्ता भी पड़ता है. 

Railways Cancelled Trains List IRCTC Cancelled Trains Update Cancelled Trains List IRCTC Cancelled Trains cancelled trains today Cancelled Trains Today List UP Cancelled Trains Indian Railway Cancelled Trains Cancelled Trains List Today IRCTC cancelled trains list List of cancelled trains IRCTC Cancelled Trains List Today indian railways cancelled trains cancelled trains
      
Advertisment