Budget 2025 : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में आम बजट 2025 पेश करेंगी. देश की जनता को आम बजट से काफी उम्मीदें हैं. नौकरीपेशा लोगों को जहां इनकम टैक्स की दर घटने की उम्मीद है, तो युवाओं को रोजगार और बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा के लिए कुछ कदम उठाए जाने की उम्मीद है. ऐसे में किसानों ने भी इस बजट से कुछ खास उम्मीदें लगा रखी हैं. वहीं बताया जा रहा है कि इस बार सरकार केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढ़ा सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बढ़ती महंगाई और खेती पर बढ़ते खर्च को देखते हुए सरकार पीएम किसान योजना की राशि बढ़ा सकती है.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update : दिल्ली समेत इन राज्यों में फिर लौटेगी ठंड, बारिश बढ़ाएगी टेंशन
बढ़ाई जा सकती है पीएम किसान की राशि
माना जा रहा है कि सरकार पीएम किसान योजना की सालाना राशि 6,000 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर सकती है. इसके अलावा सरकार आम बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट में भी बढ़ोतरी कर सकती है. क्योंकि अभी तक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को केवल 3 लाख रुपए का लोन दिया जाता है, जो बढ़कर 5 लाख रुपए किए जाने की उम्मीद है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार पीएम किसान योजना की अब तक 18 किस्तें जारी कर चुकी है, जबकि लाभार्थी किसानों को 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. माना जा रहा है कि सरकार फरवरी 2025 के किसी भी दिन योजना की राशि जारी कर सकती है.
यह खबर भी पढ़ें- Train Cancelled : तुरंत चेक करें अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस, रेलवे ने कैंसिल कर दीं ये गाड़ियां
केंद्र सरकार के फोकस में किसान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 140 करोड़ की राशि में से एक बड़ा हिस्सा खेती कार्यों से जुड़ा हुआ है और गांवों में निवास करता है. क्योंकि देश में किसानों की आबादी 70 प्रतिशत के आसपास है. इसलिए सरकार का मुख्य फोकस भी किसानों और उनको हितों से जुड़ा रहता है. यही वजह है कि सरकार समय-समय पर किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं का मकसद किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि देश में खेती किसानों को प्रोत्साहन मिल सके. इस क्रम में सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी, जिसके चलते लाभार्थी किसानों के खाते में हर साल 6,000 रुपए का राशि भेजती है.