Train Cancelled : तुरंत चेक करें अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस, रेलवे ने कैंसिल कर दीं ये गाड़ियां

Train Cancelled : अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो अगर बार भारतीय रेलवे की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. क्योंकि फरवरी महीने के लिए रेलवे से कई ट्रेनों का कैंसिल कर दिया है.

Train Cancelled : अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो अगर बार भारतीय रेलवे की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. क्योंकि फरवरी महीने के लिए रेलवे से कई ट्रेनों का कैंसिल कर दिया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Train Cancelled In February

Train Cancelled In February Photograph: (Train Cancelled In February)

Train Cancelled : भारत में रेलवे यातायात का बेहद सुगम और सस्ता माध्यम है. यही वजह है कि देश में रोजाना करोड़ों लोग रेल में सफर करते हैं. इसके साथ लोग लंबी यात्रा भी ट्रेन से ही करना पंसद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं और ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो जरा ठहर जाइए. क्योंकि भारतीय रेलवे ने फरवरी महीने के लिए कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. खासकर अगर आपके मन में जयपुर घूमने का प्लान है तो रेलवे ने पिंक सिटी जयपुर जाने वाली कई गाड़ियों को कैंसिल कर दिया है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Super Salary Account : क्या है सुपर सैलरी अकाउंट? हर महीने वेतन पाने वाले जरूर पढ़ें

अपने ट्रेन का करंट स्टेटस करें चेक

उत्तर पश्चिम रेलवे के पीआरओ कैप्टन शशिकरण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर जंक्शन पर पुनर्वास का काम जारी है, जिसकी वजह से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है. उन्होंने बताया कि एक फरवरी से लेकर तीन फरवरी तक जयपुर जंक्शन से होकर जाने वाली 16 ट्रेन कैंसिल रहेंगी. इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. इसलिए अच्छा होगा कि आप घर से निकलने से पहली अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप तो रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं, लेकिन आपकी गाड़ी न पहुंच पाए, जिसके चलते आपको ऐन समय पर अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़े. 

यह खबर भी पढ़ें- Weather Update : दिल्ली समेत इन राज्यों में फिर लौटेगी ठंड, बारिश बढ़ाएगी टेंशन

फरवरी में इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 22985 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 22986 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 19735 जयपुर-मारवाड़ जंक्शन 1 और 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 19736 मारवाड़ जंक्शन-जयपुर 1 और 2 फरवरी के लिए कैंसिल
  • गाड़ी संख्या अजमेर-गंगापुर सिटी 1 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 79602 गंगापुर सिटी-अजमेर 1 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 22988 आगरा फोर्ट-अजमेर 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 19617 मदार-रेवाड़ी 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 19620 रेवाड़ी-फुलेरा 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस 3 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 59630 फुलेरा-जयपुर 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 59629 जयपुर-फुलेरा 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
  • गाड़ी संख्या 9635 जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल 2 फरवरी के लिए कैंसिल
  • गाड़ी संख्या 9636 रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल 2 फरवरी के लिए कैंसिल 
Train cancelled kon kon si train cancelled h train cancelled today big news Todays Train Cancelled List Train cancelled List Train Cancelled Today Today Train Cancelled Train Cancelled today News
Advertisment