Train Cancelled List: भारत में रेलवे को देशवासियों की लाइफलाइन कहा जाता है. क्योंकि देश में रोजाना लाखों-करोड़ों लोग ट्रेन से ही यात्रा करते हैं. इसके साथ ही भारतीय रेलवे यात्रा का एक सस्ता और सुगम माध्यम है. वहीं, भारतीय रेलवे भी यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाता है. लोग भी लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन को ही यात्रा का माध्यम चुनते हैं. रेलवे भी यात्रियों के लिए समय-समय पर अपनी सुविधाओं और सेवाओं को अपडेट करता रहता है. इस क्रम में कई बार तो यात्रियों के सामने परेशानी भी खड़ी हो जाती है. क्योंकि कभी री-डेवलपमेंट तो भी दूसरे कारणों की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया जाता है.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Forecast: दिल्ली-NCR, राजस्थान, यूपी, बिहार और मुंबई में 18-23 मई तक कैसा रहेगा मौसम?
ये पेंसजर ट्रेनें रहेंगीं निरस्त
- -ट्रेन संख्या 58221 चिरमिरी-चंदिया पैसेंजर 20 से 24 मई तक कैंसिल
- -ट्रेन संख्या 58222 चंदिया-चिरमिरी पैसेंजर 20 से 24 मई तक रकैंसिल
- -ट्रेन संख्या 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर 20, 22 व 24 मई को कैंसिल
- -ट्रेन संख्या 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर 20, 22 व 24 मई को कैंसिल
- -ट्रेन संख्या 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू 19 से 24 मई तक कैंसिल
- -ट्रेन संख्या 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू 20 से 25 मई तक कैंसिल
- -ट्रेन संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 19 से 24 मई तक कैंसिल
- -ट्रेन संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 20 से 25 मई तक कैंसिल
- -ट्रेन संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 19, 21 व 23 मई को कैंसिल
- -ट्रेन संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 20, 22 व 24 मई को कैंसिल
यह खबर भी पढ़ें- Operation Sindoor : किसी को नहीं मालूम ऑपरेशन सिंदूर का यह सीक्रेट, देखें ये VIDEO
- - ट्रेन संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस को 19 मई, 24 मई, 25 मई, 26 मई, 27 मई, 28 मई, और 29 मई के लिए कैंसिल
- - ट्रेन संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस को 15 मई, 20 मई, 25 मई, 26 मई, 27 मई, 28 मई, 29 मई और 30 मई के लिए कैंसिल
- - ट्रेन संख्या 18109 और ट्रेन नंबर 18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस को 11 मई से लेकर 26 मई तक के लिए कैंसिल