दिल्ली-एनसीआर में इस बार मई में मौसम अजीब रंग दिखा रहा है. बीते चार दिनों से गर्मी आंधी और बारिश तीनों एक साथ देखने को मिल रही है. लगातार चौथे दिन शनिवार को जहां तापमान 40° से ऊपर बना रहा. वहीं, इस सीजन की दूसरी सबसे तेज आंधी आई. आंधी के बाद तेज बौछारें भी पड़ने लगी. रविवार को भी तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहेगा. 19 से 23 मई तक मौसम इसी तरीके का बना रहेगा. वहीं, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में पारा तेजी से चढ़ रहा है. आज भी इन प्रदेशों में भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. दोपहर या शाम के समय गर्जन जैसी गतिविधियां हो सकती हैं. हवाओं की गति 15 से 35 कि.मी./ घंटे तक रह सकती है. अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 27° तक रह सकता है. इसके बाद 19 से 23 मई तक आंधी और बारिश का दौर बना रहेगा. हालांकि गर्मी इस दौरान भी परेशान करेगी. इस दौरान आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. आंधी के दौरान हवाओं की गति 30 से 50 कि.मी./ घंटे तक रह सकती है. अधिकतम तापमान 37 से 40° और न्यूनतम तापमान 26 से 29° तक रह सकता है. राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा.