/newsnation/media/media_files/2025/05/02/uiagOHidQTf1r6bCzA1u.jpg)
Tirupati Special Train Extended 2025 Photograph: (Freepik)
Tirupati Special Train Extended 2025: तिरुपति जाने वाले भक्तों और यात्रियों के लिए राहत की खबर है. दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने चारलापल्ली और तिरुपति के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन सेवाओं को आगे बढ़ा दिया है. यह फैसला गर्मियों की छुट्टियों और बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि लोगों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा मिल सके. आप भी तिरुपति जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन ट्रेनों में अग्रिम बुकिंग करवा सकते हैं.
Train Cancelled News: घूमने का प्रोग्राम बनाने से पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
जानिए नई तारीखें और टाइमिंग
अब ट्रेन नंबर 07259, जो चारलापल्ली से तिरुपति के लिए रवाना होती है, 8 मई को रात 9:35 बजे चारलापल्ली स्टेशन से चलेगी और अगले दिन सुबह 10:10 बजे तिरुपति पहुंचेगी. वापसी के लिए ट्रेन नंबर 07260, 9 मई को शाम 4:40 बजे तिरुपति से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:30 बजे चारलापल्ली पहुंचेगी.
किन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन
यह विशेष सेवा कुरनूल, नंद्याल और कडप्पा जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी. इससे इन क्षेत्रों में रहने वाले यात्रियों को भी काफी फायदा होगा और उन्हें सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी.
तिरुपति- सोलापुर के बीच भी चलेगी स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा, तिरुपति और सोलापुर के बीच विशेष ट्रेन सेवा का विस्तार किया गया है. तिरुपति से सोलापुर के लिए ट्रेन संख्या 01438 2 मई से 27 जून तक शुक्रवार को चलेगी, जबकि वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 01437 1 मई से 26 जून तक गुरुवार को चलेगी. विस्तारित अवधि के दौरान दोनों सेवाएं नौ-नौ फेरे लगाएंगी.
ट्रेन में क्या-क्या सुविधाएं हैं?
इस समर स्पेशल ट्रेन में 2 फर्स्ट AC, 2 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 11 स्लीपर क्लास, 4 जनरल सेकंड क्लास, और 2 लगेज/दिव्यांगजन कोच है.
क्यों बढ़ाई गई सेवाएं?
गर्मियों के मौसम में तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में टिकटों की भारी मांग रहती है. इसी वजह से SCR ने इन विशेष ट्रेनों की अवधि को बढ़ाया गया है, जिससे तीर्थयात्रियों को अधिक विकल्प मिल सके और उन्हें यात्रा में किसी तरह की परेशानी न हो.