/newsnation/media/media_files/2025/05/01/Ap1XpCyfmsmVPyPUi1Wp.jpg)
Summer Special Trains Gujarat 2025 Photograph: (Freepik)
Summer Special Trains Gujarat 2025: गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को राहत दी है. रेलवे ने गुजरात से तीन नई समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, जो बिहार और झारखंड जैसे राज्यों तक सीधी कनेक्टिविटी देंगी. ये ट्रेनें अहमदाबाद, उधना और समस्तीपुर जैसे रूट्स पर सीमित समय के लिए चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों को सुविधा प्रदान करना और भीड़भाड़ को कम करना है. आइए जानते हैं इन समर स्पेशल ट्रेन के टाइम टेबल और शेड्यूल के बारे में.
Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...भारतीय रेलवे ने कैंसिल कर दी इतने ट्रेन, चेक करें लिस्ट
कौन-कौन सी ट्रेनें शुरू की गई हैं?
1. उधना-जयनगर समर स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नं. 09035/09036)
यह ट्रेन उधना से 3 मई और 10 मई को रात 11:30 बजे रवाना होगी. वापसी में जयनगर से 5 मई और 12 मई को चलेगी. इस ट्रेन में स्लीपर और एसी कोच होंगे. इसकी रूट चालथान, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी है.
2. अहमदाबाद-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नं. 09417/09418)
यह ट्रेन अहमदाबाद से 4 मई को शाम 9:10 बजे चलेगी और दानापुर से वापसी 6 मई को होगी. खास बात यह है कि यह ट्रेन अहमदाबाद से बिहार के लिए डायरेक्ट सुविधा देगी.
3. समस्तीपुर-अहमदाबाद समर स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नं. 09452):
यह ट्रेन समस्तीपुर से 7 मई को रवाना होगी और सीधे अहमदाबाद पहुंचेगी. इसमें विशेष किराया लागू होगा.
क्यों खास हैं ये समर स्पेशल ट्रेन?
गर्मी की छुट्टियों की वजह से अक्सर ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जाती है. इन समर स्पेशल ट्रेनों की मदद से लंबी वेटिंग से राहत मिलेगी. ये ट्रेन बिहार और झारखंड के यात्रियों के लिए सीधी कनेक्टिविटी बनाएंगे. आपको बता दें कि ये ट्रेनें सीमित समय के लिए चलेंगी. इसलिए टिकट जल्दी बुक करें. इन ट्रेनों की बुकिंग आप IRCTC वेबसाइट और रेलवे स्टेशनों से सीधे कर सकते हैं.