Government Schemes: 20 रुपये में 2 लाख का बीमा, हर महीने फिक्स पेंशन और फ्री में मिलेगा इलाज

मोदी सरकार की कुछ ऐसी योजनाएं हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, जिसकी वजह से आज भी कई लोगों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता. इस खबर में हमने आपको ऐसी ही तीन योजनाओं के बारे में बताया है, जो आपकी जिंदगी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती हैं.

मोदी सरकार की कुछ ऐसी योजनाएं हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, जिसकी वजह से आज भी कई लोगों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता. इस खबर में हमने आपको ऐसी ही तीन योजनाओं के बारे में बताया है, जो आपकी जिंदगी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
03 great schemes of the government

सरकार की 03 बेहतरीन योजनाएं Photograph: (NN/META AI)

अगर आप आम नागरिक हैं और अब तक सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ नहीं ले रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद शानदार होने वाली है. केंद्र सरकार आम लोगों को आर्थिक और स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई योजनाएं चला रही है.

Advertisment

इनमें अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और आयुष्मान भारत स्कीम्स शामिल हैं. इन तीनों योजनाओं का लाभ देश के लाखों परिवार उठा रहे हैं. तो आइए जानते हैं इन योजनाओं के बारे में और इन योजनाओं से जुड़ने पर आपको कितना लाभ मिल सकता है? 

अटल पेंशन योजना

इस योजना की सबसे बड़ी खूबी यह है कि हर महीने फिक्स पेंशन मिलती है. 18 से 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल हो सकता है, बशर्ते उसके पास बैंक खाता होना चाहिए. एज और कंट्रीब्यूशन के आधार पर योजना में जुड़ने वाले को 60 साल की उम्र के बाद 1,000 से 5,000 रुपये तक की मासिक पेंशन मिलती है. इस योजना के माध्यम से सरकार ऐसे लोगों को पेंशन देती है जिन्हें कहीं से भी पेंशन की सुविधा नहीं मिलती है.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

मुसीबत के वक्त यह स्कीम परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है. इस योजना के तहत दुर्घटना में मौत या स्थायी दिव्यांगता की स्थिति में 2 लाख रुपये और आंशिक दिव्यांगता की स्थिति में 1 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाता है. इसकी सालाना प्रीमियम राशि मात्र 20 रुपये है, यानी एक रुपये से भी कम प्रति माह होगा. ऐसे में यह योजना गरीब और निम्न-मध्यम वर्ग के लिए बेहद कारगर है. 

आयुष्मान भारत योजना

देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना हर पात्र परिवार को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराती है. इस योजना के तहत गंभीर बीमारियों के इलाज का खर्च सरकार उठाती है. देशभर के लाखों अस्पताल इससे जुड़े हैं, जिससे मरीजों को आसानी से उपचार मिल सके. अगर अब तक आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, तो तुरंत आवेदन करना चाहिए, क्योंकि यह कार्ड किसी भी बड़े इलाज के वक्त जीवनदायिनी साबित हो सकता है.

क्यों हैं ये योजनाएं जरूरी?

देश की बड़ी आबादी असंगठित क्षेत्र में काम करती है और उनके पास न तो पेंशन की सुविधा है और न ही स्वास्थ्य बीमा. ऐसे में सरकार की ये योजनाएं आम नागरिक को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा देने के लिए बेहद अहम हैं.

ये भी पढ़ें- खाते में कब आएगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त, पढ़ें नया अपडेट

central government schemes Government scheme Ayushman Yojana pm suraksha bima yojana benefits Pm suraksha bima yojana Atal Pension Scheme
Advertisment