/newsnation/media/media_files/2025/07/06/pm-kisan-yojana-2025-07-06-18-07-56.jpg)
PM Kisan Yojana Photograph: (AI)
PM Kisan Yojana : भारत एक कृषि प्रधान देश है. देश में लगभग 70 प्रतिशत लोग खेती किसानी के कामों से जुड़ी है. क्योंकि कृषि पर निर्भर लोगों की संख्या कुल जनसंख्या का एक बहुत बड़ा हिस्सा है. इसलिए केंद्र और राज्य सरकारें समय-समय पर उनके लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाती हैं. इन योजनाओं का लक्ष्य किसानों की आमदनी बढ़ाकर उनके जीवन को सरल करना है. ऐसी योजनाओं में सबसे ज्यादा चर्चित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराती है. यह रकम किसानों के खातें हर चार महीने के बाद दो-दो हजार रुपए के तौर पर ट्रांसफर की जाती है. सरकार अब तक इस योजना की 20 किस्त किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर चुकी है. अब किसानों को योजना की 21वीं किस्त का बेसब्री के साथ इंतजार है.
2 अगस्त को जारी हुई थी योजना की 20वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने की दो तारीख को (2 अगस्त) को अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में एक खास कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी की थी. अब लाभार्थी किसानों के मन में सवाल है कि आखिर योजना की 21वीं किस्त उनके खातों में कब आएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार पीएम किसान योजना की अगली किस्त अक्टूबर में जारी कर सकती है. हालांकि सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना की किस्त जारी करने को लेकर अभी तक किसी भी तिथि का ऐलान नहीं किया गया है. ऐसे अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको तुरंत कुछ काम निपटाने होंगे. इनमें सबसे पहले आपको ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन कराना जरूरी है. अगर आपने ये काम नहीं कराए हैं तो आपकी अगली किस्त खटाई में पड़ सकती है.
कब जारी होगी योजना की अगली किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि अगर आपने पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन कराते समय कोई गलत जानकारी भर दी है तो फिर आपकी 21वीं किस्त पर संकट आ सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक करोड़ से ज्यादा किसानों को दो हजार रुपए की पहली किस्त ट्रांसफर कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी.