गर्मी की छुट्टियों में सफर होगा आसान, तिरुवनंतपुरम और मंगलुरु के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Thiruvananthapuram To Mangaluru Special Train: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक राहत भरी सौगात दी है. भारतीय रेलवे ने तिरुवनंतपुरम नॉर्थ और मंगलुरु जंक्शन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

Thiruvananthapuram To Mangaluru Special Train: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक राहत भरी सौगात दी है. भारतीय रेलवे ने तिरुवनंतपुरम नॉर्थ और मंगलुरु जंक्शन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

author-image
Priya Singh
New Update
Thiruvananthapuram To Mangaluru Special Train

Thiruvananthapuram To Mangaluru Special Train Photograph: (Freepik)

Thiruvananthapuram To Mangaluru Special Train: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं. तो आपके लिए खुशखबरी है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने केरल और कर्नाटक के बीच एक नई स्पेशल ट्रेन शुरू करने का एलान किया है. अब तिरुवनंतपुरम नॉर्थ और मंगलुरु जंक्शन के बीच सफर करना और भी आसान और आरामदायक होगा. तो चलिए जानते हैं इस स्पेशल ट्रेन के शेड्यूल, रूट और बुकिंग की पूरी जानकारी. 

Advertisment

Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें...भारतीय रेलवे ने कैंसिल कर दी इतनी ट्रेनें, चेक करें नाम

सप्ताह में एक बार चलेगी ट्रेन

06163 तिरुवनंतपुरम नॉर्थ-मंगलुरु जंक्शन स्पेशल ट्रेन हर सोमवार को चलेगी. यह ट्रेन शाम 5:30 तिरुवनंतपुरम से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6:50 बजे मंगलुरु जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन 5, 12, 19, 26 मई और 2, 9 जून 2025 को चलाई जाएगी. वहीं, 06164 मंगलुरु जंक्शन-तिरुवनंतपुरम नॉर्थ स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train 2025) हर मंगलवार को चलेगी. यह ट्रेन शाम 6 बजे मंगलुरु से रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:35 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी. इस रूट पर ट्रेन 6, 13, 20, 27 मई और 3, 10 जून 2025 को उपलब्ध रहेगी.

कहां-कहां रुकेगी ये ट्रेन?

इन ट्रेनों का स्टॉपेज तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, कोझिकोड, कन्नूर, कासरगोड समेत कुल 24 स्टेशनों पर होगा. इससे यात्रियों को बीच के प्रमुख शहरों तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Special Trains Chennai चेन्नई में 25 अप्रैल को चलेंगी स्पेशल EMU ट्रेनें, मैच फैंस के लिए बड़ी राहत

यात्रियों के लिए खास इंतजाम

इस स्पेशल ट्रेन में कुल 14 जनरल सेकंड क्लास कोच और 2 लगेज ब्रेक वैन होंगे, जिससे ज्यादा संख्या में यात्रियों को जगह मिल सकेगी. ये ट्रेनें जनरल टिकट पर सफर करने वालों के लिए खास तौर पर फायदेमंद होंगी.

कैसे करें बुकिंग?

इस ट्रेन की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट और सभी अधिकृत टिकट काउंटर पर की जा सकती है. गर्मियों में केरल से कर्नाटक की यात्रा करने वालों के लिए यह ट्रेन (IRCTC Train Booking) एक शानदार विकल्प बन सकता है.

यह भी पढ़ें: Train Cancelled  भारतीय रेलवे ने कैंसिल कर दी इतनी ट्रेनें, तुरंत चेक कर लें लिस्ट

Utilities Utilities news IRCTC Train Booking Thiruvananthapuram To Mangaluru Special Train Summer Special Train 2025 Train Number 06163 And 06164 Kerala To Karnataka Train Route Special Train In Summer Vacation Indian Railways Summer Trains
      
Advertisment