Train Cancelled : भारतीय रेलवे ने कैंसिल कर दी इतनी ट्रेनें, तुरंत चेक कर लें लिस्ट

Train Cancelled : भारतीय रेलवे देश में यात्रा का सबसे सुगम और सस्ता माध्यम है. इसके साथ ही एशिया में भारतीय रेलवे का नेटवर्क भी सबसे बड़ा है.

Train Cancelled : भारतीय रेलवे देश में यात्रा का सबसे सुगम और सस्ता माध्यम है. इसके साथ ही एशिया में भारतीय रेलवे का नेटवर्क भी सबसे बड़ा है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
train cancelled

Train Cancelled

Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें...भारतीय रेलवे ने एक झटके में दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे के इस कदम से यात्रियों में भारी परेशानी का माहौल है. वहीं, अगर आप भी कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो पहले भारतीय रेलवे की तरफ से जारी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप तो रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं, लेकिन आपकी ट्रेन न पहुंच पाए. ऐसी स्थिति में आपको अपनी यात्रा भी कैंसिल करनी पड़ सकती है. वहीं, रेलवे से इस कदम के पीछे री-डेवलपमेंट कार्यों को जिम्मेदार बताया है. 

Advertisment

भारतीय रेलवे ने कैंसिल कर दी ये ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या  12512 कोचुवेली–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 04, 06 और 07 मई 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या  12589 गोरखपुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या  12590 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस 01 मई 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या  12591 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 11037 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 02 मई 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या  11038 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 03 मई 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर–कोचुवेली एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 01, 02 और 04 मई 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या  15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 15023 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 29 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  15024 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या और 01 मई 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या  15029 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या  12592 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या  12597 गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी महाराज ट. एक्सप्रेस 29 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या  12598 छत्रपति शिवाजी महाराज ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या  15017 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या  15030 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल और 03 मई 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या  15045 गोरखपुर–ओखा एक्सप्रेस 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या  15068 बांद्रा ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 25 अप्रैल और 02 मई 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या  20103 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 23 अप्रैल से 02 मई 2025 तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या  20104 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 23 अप्रैल से 03 मई 2025 तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या  22533 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या  22534 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या  15046 ओखा–गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल एवं 04 मई 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या  15065 गोरखपुर–पनवेल एक्सप्रेस  24, 25, 27, 28, 29 अप्रैल और 01, 02, 04 मई 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या  15066 पनवेल–गोरखपुर एक्सप्रेस 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल और 02, 03, 05 मई 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर–बांद्रा एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
Train Cancelled Details Train cancelled kon kon si train cancelled h train cancelled news train cancelled news today Todays Train Cancelled List Train cancelled List Train Cancelled Today Train Cancelled today News
      
Advertisment