RD Parade: 26 जनवरी हर भारतवासी के लिए गर्व का दिन है. इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. साल 1950 में पहला गणतंत्र दिवस मनाया गया था. इसके बाद हर साल 26 जनवरी को धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जाने लगा. कर्तव्य पथ पर भारतीय सुरक्षाबल परेड करती है. देश की संस्कृति को वैश्विक पटल पर झांकियां निकाली जाती हैं. देश के राष्ट्रपति सलामी मंच से सलामी देते है.
परेड को देखने के लिए देश-दुनिया से लोग आते हैं. बड़ी संख्या में लोग इस महत्वपूर्ण दिन के साक्षी बनते हैं. ऐसे में आप भी अगर रिपब्लिक डे परेड देखने जा रहे हैं तो आपको ध्यान रखना होगा कि आप यहां क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं. आइये जानते हैं, ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिन्हें ले जाने में मनाही है और आप अगर उसे ले जाते हैं तो आपको परेशानी हो सकती है.
RD Parade: इन चीजों को ले जाने पर भी रोक
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री सहित कई मंत्री और कई वीवीआईपी मेहमान आते हैं. इस वजह से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहती है. परिंदा भी यहां पर नहीं मार सकता है. सुरक्षा के लिहाज से परेड स्थल पर आप रेडियो, टेपरिकॉर्डर, कैमरा, हैंडकेम, पेजर और दूरबीन नहीं ले जा सकते हैं. आप कोई भी थैला, ब्रीफकेस या फिर खाने-पीने का सामान लेकर भी कार्यक्रम स्थल पर नहीं जा सकते हैं.
RD Parade: ज्वलनशील पदार्थ ले जाने पर भी पाबंदी
आप परेड स्थल पर सिगरेट, बिड़ी, शराब, स्प्रे, इत्र, नुकीला हथियार, पेंचकस, तलवार, पाम टॉप कंप्यूटर, डिजिटल डायर, छाता, पानी की बोतल, थर्मस फ्लास्क, कैंची, रेजर, मोबाइल चार्जर, पॉवर बैंक, हेड फोन और रिमोट कंट्रोल कार जैसी चीजें लेकर नहीं जा सकते हैं.
RD Parade: वीडियोग्राफी और फोटो क्लिक करने पर भी रोक
गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए आप जब परेड स्थल जाते हैं तो आपको यहां वर्जित तस्वीरें क्लिक नहीं करना है. आप वीडियो भी नहीं बना सकते हैं. आपको परेड स्थल के प्रोटोकॉल और तय किए गए नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.