कुछ घंटों बाद ही बंद हो जाएगा इन मोबाइल्‍स पर whatsapp, आप भी चेक कर लें अपना फोन

वॉट्सऐप 1 जनवरी से Samsung के गैलेक्सी S3, गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी Ace 3, गैलेक्सी S4 Mini पर सपोर्ट बंद हो रहा है. इसके साथ ही कुछ अन्‍य मोबाइल भी हैं ज‍िसकी ल‍िस्‍ट आप यहां चेक कर सकते हैं.

वॉट्सऐप 1 जनवरी से Samsung के गैलेक्सी S3, गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी Ace 3, गैलेक्सी S4 Mini पर सपोर्ट बंद हो रहा है. इसके साथ ही कुछ अन्‍य मोबाइल भी हैं ज‍िसकी ल‍िस्‍ट आप यहां चेक कर सकते हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
rules of whatsapp

कुछ घंटों बाद ही बंद हो जाएगा इन मोबाइल्‍स पर whatsapp, आप भी चेक कर लें अपना फोन Photograph: (social media )

नए साल में कुछ ऐसा होने जा रहा है क‍ि अगर आपने ध्‍यान नहीं द‍िया तो आपक यही सोचकर परेशान होते रहेंगे क‍ि आपके मोबाइल पर Whatsapp चल क्‍यों नहीं रहा. उससे पहले ही आप अपनी कंपनी का मोबाइल और मॉडल देखकर ल‍िस्‍ट से म‍िलान कर लें क्‍योंक‍ि आज रात 12 बजे के बाद इन मोबाइल्‍स पर वॉट्सऐप बंद हो जाएगा.

Advertisment

दरअसल, वॉट्सऐप का स्‍वाम‍ित्‍व मेटा के पास है जो नए साल से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले एंड्रॉयड फोन्स के लिए अपना सपोर्ट बंद कर रही है.एंड्रॉइड के साथ iOS डिवास के लिए सपोर्ट बंद हो रहा है. इस वजह से साल 2025 की शुरुआत में ही लाखों मोबाइल फोन्‍स पर वॉट्सऐप बंद हो जाएगा. यद‍ि आपका भी मोबाइल इन कंपन‍ियों का है तो वॉट्सऐप चलाने का कुछ और ही जुगाड़ ढूंढ लीज‍िए. 

ये भी पढ़ें: साल के अंतिम दिन UP वालों की हुई चांदी, मुफ्त बिजली की घोषणा! खुशियां हुई दोगुनी

इन मोबाइल फोन्‍स पर हो रहा सपोर्ट बंद 

बता दें क‍ि 1 जनवरी से Samsung के गैलेक्सी S3, गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी Ace 3, गैलेक्सी S4 Mini पर सपोर्ट बंद हो रहा है. इसके साथ ही HTC के वन X, वन X+, डिजायर 500, डिजायर 601 पर भी वाट्सएप बंद होने वाला है. सोनी के एक्सपीरिया Z, एक्सपीरिया SP, एक्सपीरिया T, एक्सपीरिया V और LG के ऑप्टिमस G, नेक्सस 4, G2 Mini, L90 पर भी गाज ग‍िरने वाली है. मोटोरोला के मोटो G, Razr HD, मोटो E 2014 आदि स्मार्टफोन पर WhatsApp अपना सपोर्ट बंद क‍िया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: Jobs: 35 हजार रुपये सैलरी और 300 जॉब्‍स...यूपी के इस ज‍िले में बेरोजगारों के ल‍िए बंपर मौका

वॉट्सऐप का बैकअप लेकर हो जाएं न‍िश्‍च‍िंत 

वॉट्सऐप की ओर से यूजर्स को चैट और डेटा बैक को गूगल ड्राइव स्टोर करने की सुविधा अभी दी जा रही है. अगर आपका स्मार्टफोन इस लिस्ट में शामिल हैं तो 1 जनवरी 2025 से पहले अपना वॉट्सऐप बैकअप ले लेना चाहिए. नहीं तो आपका वॉट्सऐप डेटा परमानेंट डिलीट हो जाएगा. तो जल्‍दी कीज‍िये और अपने डेटा को सेफ करने का जुगाड़ तो कीज‍िए ही, नए मोबाइल का भी इंतजाम कर लीज‍िए.

utility news in hindi utility WhatsApp utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News trending utility news utility news today Latest Utility News latest utility news today utility latest news utility hindi news Utilities Utilities news utility newss Utilities news in Hindi Utilities news in hidni
      
Advertisment