PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19th Kist: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि सरकार ने लगभग साफ कर दिया है कि 19वीं किस्त कब पात्र किसानों के खाते में जमा होने वाली है. साथ ही कहा है कि इससे पहले सभी पात्र किसान ये तीन काम जरूर करा लें. अन्यथा, किस्त से हाथ भी धोना पड़ सकता है. आपको बता दें कि 18वीं किस्त के दौरान सिर्फ 9.4 करोड़ किसानों को ही योजना का लाभ दिया गया है. जबकि पीएम किसान योजना के तहत लगभग एक करोड़ से ज्यादा किसानों का रजिस्ट्रेशन है. यानि लगभग तीन करोड़ के आसपास किसानों को योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया था..
यह भी पढ़ें : LIC की ये स्कीम दिलाएगी पैसों की चिंता से मुक्ति, प्रतिमाह खाते में जमा होंगे 30000 रुपए
ये काम जरूरी
दरअसल, जिन किसानों के खाते में योजना का लाभ नहीं पहुंच रहा है. उसके पीछे सबसे ज्यादा ईकेवाईसी वजह सामने आ रही है. यदि आपने अभी भी पीएम किसान निधि के खाते के ईकेवाईसी नहीं कराई है तो तत्काल करा लें. अन्यथा इस बार भी किस्त नहीं मिलेगी. इसके दूसरे नंबर पर आता है भूलेख सत्यापन. जिसे कराना भी बेहद जरूरी है. क्योंकि सरकार ने योजना में पारदर्शिता लाने के लिए दोनों नियमों को फॅालो करने की अपील की थी. लेकिन अभी देश में करोड़ों की संख्या में किसान हैं. जिन्होने भूलेख सत्यापन भी नहीं कराया है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यदि अभी भी पात्र किसान उक्त नियमों को फॅालो कर लेंगे तो 19वीं किस्त के लिए उनका नाम शामिल कर लिया जाएगा..
कब आ सकती है 19वीं किस्त?
आपको बता दें कि 18वीं किस्त सितंबर माह में आई है. चूंकि हर चार माह में पीएम किसान निधि की किस्त डाली जाती है. इससे साफ है कि जनवरी माह में ही प्रधानमंत्री की किस्त लाभार्थियों के खाते में क्रेडिट की जाएगी. हालांकि अभी तक सभी किस्त पीएम मोदी स्वयं ही खातों में ट्रांसफर करते हैं. इसलिए अभी पीएम के कार्यक्रम का इंतजार करना होगा. साथ ही किस दिन यह शुभ दिन होगा इसका भी अभी इंतजार करना जरूरी है.