/newsnation/media/media_files/2024/11/30/nXiLgOhBvvhztkmDLAPx.jpg)
LIC Scheme: अगर आप भी हर पल भविष्य में पैसों की चिंता को लेकर दुखी रहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि सिर्फ 51 रुपए निवेश करके भी आप भविष्य में पैसों की चिंता को हमेशा के लिए बाय-बाय बोल सकते हैं. जी हां यहां बात हो रही है एलआईसी की प्रशिद्ध स्कीम आधारसिला की. जिससे जुड़ने के बाद निवेशक को रिटायरमेंट की चिंता बिल्कुल समाप्त हो जाती है. इस स्कीम से जुड़कर आप सिर्फ 51 रुपए का निवेश करने पर 30000 रुपए प्रतिमाह पाने के हकदार बन जाएंगे. लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन ने ये स्कीम खासकर अल्प आय वाले लोगों के लिए डिजाइन की थी. यही नहीं स्कीम के तहत धनराशि छमाही व सालाना लेने का भी विकल्प निवेशकों के पास होता है.
यह भी पढ़ें : PNB अकाउंट वालों की आई मौज, हर खाते में क्रेडिट होंगे 23 लाख रुपए! जानें क्या हैं नियम व शर्तें
इन शर्तों को करना होता है फॅालो
आपको बता दें कि ये स्कीम खासकर महिलाओं को लिए डिजाइन की गई है. स्कीम की अच्छी बात ये है कि उम्र की कोई समय-सीमा इसमें नहीं रखी गई है. 8 साल के बच्ची से लेकर 55 वर्ष की महिला तक आधारसिला स्कीम से जुड़ सकती हैं. इसके अलावा पॅालिसी से जुड़ने के बाद निवेशक को मिनीमम 75 हजार रुपए का बीमा कवर भी दिया जाता है. इसके अलावा मैच्योरिटी से पहले पॅालिसीधारक की मौत हो जाती है तो पूरा लाभ नॅामिनी को दे दिया जाएगा. यदि आप आधारसिला स्कीम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो निकटवर्ती कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.
ये है 3 लाख 60 हजार रुपए मिलने का गणित
एलआईसी अधिकारी के मुातबिक" अगर कोई 55 वर्षीय महिला 15 साल के टर्म प्लान और 30,00,00 सम एश्योर्ड विकल्प को चुनती हैं. उन्हें 15 साल तक रोजाना 51 रुपये भरने होंगे. इस तरह उन्हें कुल 277141 रुपये भरने होंगे. समय पूरा होने के बाद यानि मैच्योरिटी पर यह रकम 3 लाख 60 हजार रुपए हो जाती है,,. पॅालिसी धारक मंथली व छमाही का विकल्प भी चुन सकता है. यही नहीं पॅालिसी लेने वाले निवेशक को एलआईसी से कम दर पर कर्ज मिलने की संभावना भी बन जाती है..