IRCTC: तत्‍काल ट‍िकट पर र‍िफंड पॅाल‍िसी...जान लें न‍ियम, नहीं तो होती रहेगी टेंशन

यद‍ि ट‍िकट कन्‍फर्म है तो और यद‍ि आप ट‍िकट कैंस‍िल करते हो तो क्‍या आपको र‍िफंड म‍िलता है...और यद‍ि क‍िसी तत्‍काल ट‍िकट पर र‍िफंड आता है तो क‍ितने घंटों बाद आता है, आज हम इसी पर बात करते हैं.

यद‍ि ट‍िकट कन्‍फर्म है तो और यद‍ि आप ट‍िकट कैंस‍िल करते हो तो क्‍या आपको र‍िफंड म‍िलता है...और यद‍ि क‍िसी तत्‍काल ट‍िकट पर र‍िफंड आता है तो क‍ितने घंटों बाद आता है, आज हम इसी पर बात करते हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
train ticket

भारतीय रेलवे में रोजाना ढाई करोड़ यात्री सफर करते हैं. कुछ का ट‍िकट कन्‍फर्म होता है तो कुछ का वेट‍िंग में होता है. ऐसे में यात्री तत्काल ट‍िकट का सहारा लेता है. यद‍ि ट‍िकट कन्‍फर्म है तो और यद‍ि आप ट‍िकट कैंस‍िल करते हो तो क्‍या आपको र‍िफंड म‍िलता है...और यद‍ि क‍िसी तत्‍काल ट‍िकट पर र‍िफंड आता है तो क‍ितने घंटों बाद आता है, आज हम इसी पर बात करते हैं.

Advertisment

तो इस मामले में रेलवे के न‍ियम बड़े स्‍पष्‍ट हैं. अगर आपकी जर्नी का प्‍लान बदलता है और आप तत्‍काल ट‍िकट कैंस‍िल करते हैं तो उसपर कोई भी र‍िफंड आपको वापस नहीं म‍िलता है. ट‍िकट का पूरा पैसा रेलवे अपने पास रख लेती है. जब‍क‍ि नॉर्मल ट‍िकट में ऐसा नहीं होता है और कन्‍फर्म ट‍िकट पर भी कुछ पैसा वापस आता भी है.

ये भी पढ़ें:IPL : ये 3 भारतीय दिग्गज आईपीएल में बतौर कोच रहे हैं सुपर फ्लॉप, 2 ने बल्ले से मचाया है तहलका

इतना पैसा आता है वापस 

वहीं, अगर आपकी तत्‍काल ट‍िकट वेट‍िंग में थी और आप ट‍िकट कैंस‍िल कराना चाहते हैं तो आपको पूरे पैसे वापस नहीं म‍िलते बल्‍क‍ि रेलवे तत्‍काल ट‍िकट पर बुक‍िंग चार्ज और प्‍लेटफार्म फीस भी काटता है. उसके बाद जो बचता है, वह र‍िफंड होता है. इस तरह जो र‍िफंड आता है उसमें रेलवे काफी पैसा काट लेता है लेक‍िन जब आरक्ष‍ित सीट चाह‍िए तो फ‍िर तत्‍काल ट‍िकट ही एकमात्र सहारा होता है अपनी जर्नी को सही से पूरी करने के ल‍िए.

 ये भी पढ़ें:क्या कल लोकसभा में पेश हो सकता है 'वन नेशन-वन इलेक्शन बिल'? BJP ने लोकसभा सांसदों के लिए जारी किया व्हिप

इतने समय बाद पैसा आता है वापस 

अब आते हैं काम के सवाल पर क‍ि अगर आपने तत्‍काल ट‍िकट कैंस‍िल की तो क‍ितने द‍िनों बाद आपके खाते में पैसा आ जाएगा. तो इसका जवाब है क‍ि ट‍िकट कैंस‍िल होने के बाद करीब दो से तीन द‍िन बाद आपके खाते में पैसे आते हैं. तो यद‍ि आप तत्‍काल ट‍िकट बुक कर लेते हैं और कैंस‍िल कर देते हैं तो फ‍िर आप दो-तीन द‍िनों तक आराम से बैठ‍िए, पैसे अपने आप आपके खाते में आ जाएंगे.

IRCTC utility news in hindi utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News Latest Utility News Tatkal Ticket Booking Rules Indian Railways IRCTC tatkal ticket utility latest news Utilities Indian Railway-IRCTC Utilities news Latest Utility how to book train through irctc Tatkal tickets Utilities news in Hindi IRCTC agent IRCTC Tatkal Ticket Booking Railway Tatkal Ticket Tatkal Ticket Availability Utilities news in hidni
      
Advertisment