यात्रियों के लिए खुशखबरी! उधना-जयनर रूट से समस्तीपुर के लिए चलेगी Summer Special Trains Bihar 2025, जानें पूरी डिटेल

Summer Special Trains Bihar 2025: भारतीय रेलवे ने छुट्टियों के दौरान यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए उधना, जयनगर और समस्तीपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है.  

Summer Special Trains Bihar 2025: भारतीय रेलवे ने छुट्टियों के दौरान यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए उधना, जयनगर और समस्तीपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है.  

author-image
Priya Singh
New Update
Summer Special Trains Bihar 2025

Summer Special Trains Bihar 2025 Photograph: (Freepik)

Summer Special Trains Bihar 2025: बिहार के यात्रियों के लिए गर्मी छुट्टी में घर लौटना अब और भी आसान हो गया है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उधना (सूरत) से जयनगर और समस्तीपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. इन ट्रेनों के संचालन से बिहार और गुजरात के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

Advertisment

Train Cancelled News: घूमने का प्रोग्राम बनाने से पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

समर स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

1. उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन (09067/09068) 09067/68

09067 उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन 04 से 25 मई तक हर रविवार को उधना से 12.20 बजे खुलकर सोमवार को 10.22 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में रुकेगी. वापसी में 09040 जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन 5मई से 26 मई तक हर सोमवार को जयनगर से 23.30 बजे खुलकर मंगलवार को दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र होते हुए 10:20 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी और बुधवार की दोपहर 12.15 बजे उधना पहुंचेगी. इन ट्रेनों में 10 स्लीपर कोच और 8 जनरल कोच होंगे. 


2. सियालदह-जयनगर समर स्पेशल ट्रेन (03187/03188)

03187 सियालदह-जयनगर समर स्पेशल ट्रेन 11 मई से 29 जून तक हर शनिवार को रात 11:55 बजे सियालदह से प्रस्थान करेगी और रविवार दोपहर 2:25 बजे जयनगर पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी और मधुबनी में रुकेगी. वापसी में 03188 जयनगर-सियालदह समर स्पेशल ट्रेन 12 मई से 30 जून तक हर रविवार को दोपहर 3:25 बजे जयनगर से प्रस्थान करेगी और सोमवार सुबह 5:15 बजे सियालदह पहुंचेगी. इस ट्रेन में 2AC का 1, 3AC के 5, स्लीपर के 10 और जनरल के 2 कोच होंगे. 

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur Pune Special Train का टर्मिनल हुआ हडपसर शिफ्ट, पुणे जंक्शन पर प्लेटफॉर्म की सीमित संख्या की वजह से उठाया गया कदम

यात्रियों के लिए विशेष सुविधा

इन समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन से बिहार और गुजरात के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे. विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए यह सुविधा उपयोगी होगी जो गर्मियों की छुट्टियों में अपने घर जाना चाहते हैं.

टिकट बुकिंग और जानकारी

यात्री इन ट्रेनों की समय-सारणी और स्टॉपेज की जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं. टिकट बुकिंग के लिए IRCTC पोर्टल का उपयोग किया जा सकता है.

Udhna to Jaynagar Special Train समर स्पेशल ट्रेन Summer Special Trains Bihar 2025 Jaynagar To Udhna Train Timetable Bihar To Gujarat Train Route Jaynagar Train Via Patna Samastipur Summer Special Train बिहार समर स्पेशल ट्रेन
      
Advertisment