/newsnation/media/media_files/2025/05/03/LF9zOSgkpIrk6yympq9X.jpg)
Muzaffarpur Pune Special Train Photograph: (Freepik)
Muzaffarpur Pune Special Train: आप रेलवे से सफर करते हैं और मुजफ्फरपुर से पुणे जाने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन के टर्मिनल को पुणे जंक्शन से हडपसर स्टेशन शिफ्ट कर दिया गया है. पुणे रेलवे स्टेशन पर भीड़ और संचालन संबंधी चुनौतियों को कम करने के लिए रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. आइए इस ट्रेन की टाइमिंग और कब से यह बदलाव लागू होने वाला है इसके बारे में जानते हैं.
कब से प्रभावी होगा नया नियम?
अब ट्रेन नंबर 05289/05290 मुजफ्फरपुर–पुणे–मुजफ्फरपुर स्पेशल का टर्मिनल हडपसर रेलवे स्टेशन पर स्थानांतरित कर दिया गया है. यह बदलाव 5 मई 2025 से प्रभावी होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पुणे जंक्शन पर प्लेटफॉर्म की सीमित उपलब्धता के कारण यह निर्णय लिया गया है.
ट्रेन की नई टाइमिंग क्या है?
ट्रेन संख्या 05289 (मुजफ्फरपुर–हडपसर स्पेशल) अब हडपसर स्टेशन पर सुबह 6:25 बजे पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन संख्या 05290 (हडपसर–मुजफ्फरपुर) 7 मई 2025 से हडपसर से सुबह 10:00 बजे प्रस्थान करेगी. इस बदलाव से यात्रियों को हडपसर स्टेशन पर चढ़ने और उतरने की सुविधा मिलेगी, जिससे पुणे जंक्शन पर भीड़भाड़ कम होगी और संचालन में सुधार होगा.
यात्रियों के लिए सुझाव
अपनी यात्रा की योजना बनाते समय नई समय-सारणी और स्टेशन परिवर्तन को ध्यान में रखें. अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क करें.
टिकट बुकिंग व अन्य जानकारी
मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन टिकट की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से की जा सकती है. क्योंकि यह समर स्पेशल ट्रेन है, इसलिए इसकी सीटें जल्दी भरने की संभावना है. अगर आप इस ट्रेन से यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो समय रहते टिकट बुक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें...भारतीय रेलवे ने कैंसिल कर दी इतने ट्रेन, चेक करें लिस्ट