Sim Card Fraud : आज का युग डिजिटल का युग है. इस डिजिटिलाइजेशन ने आदमी के लिए दुनिया को बहुत छोटा कर दिया है. यह डिजिटिलाइजेशन ही, जिसने आज स्मार्ट फोन के रूप में पूरी दुनिया को समेट कर इंसान के हाथ में रख दिया है. बिजली-पानी के बिल भरने से लेकर नौकरी का फॉर्म भरने तक, ऑनलाइन पेमेंट करने से लेकर शादी का निमंत्रण भेजने तक आज ऐसा कोई काम नहीं बचा, जिसको आप इंटरनेट और स्मार्टफोन के माध्यम से न कर सकें. हालांकि स्मार्टफोन में यह सब सिम कार्ड के माध्यम से होता है. क्योंकि सिम कार्ड पर मिलने वाले इंटरनेट की मदद से ही हम एसएमएस से लेकर वीडियो कॉल और दूसरी सुविधाओं का लाभ उठाते हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Train Cancelled List : भारतीय रेलवे का बड़ा अपडेट- अगले चार दिनों तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
क्या सिम कार्ड फ्रॉर्ड से जुड़ा सच
आज की खबर भी सिम कार्ड से ही जुड़ी है. दरअसल, नया सिम कार्ड खरीदते समय हमें आपना आधार कार्ड या दूसरे पहचान पत्र उपलब्ध कराने होते हैं. लेकिन कई बार देखने में आता है कि कुछ लोग दूसरों की आईडी का इस्तेमाल कर सिम खरीद लेते हैं. जबकि संबंधित व्यक्ति को इसकी जानकारी भी नहीं होती. दरअसल, कई बार व्यक्ति इस चक्कर में धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है. क्योंकि फर्जी तरीके से दूसरे की आईडी पर सिम लेने वाला व्यक्ति उसका गलत इस्तेमाल करता है, जिसके चलते निर्दोष व्यक्ति के फंसने की आशंका बन जाती है. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि कहीं आपकी भी आईडी का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है. असल में हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप पता कर सकते हैं कि कोई दूसरा तो आपकी आईडी पर सिम कार्ड तो नहीं चला रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- UPI Payment को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें NPCI ने उठाया क्या कदम?
ऐसे करें पता
दरअसल, इस बारे में पता करने के लिए आपको https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ वेबसाइट पर विजिट कर करना होगा. यहां आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, जैसे मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड आदि. इसके बाद आप ओटीपी की मदद से लॉगिन करेंगे. ऐसा करने के पर आपकी स्क्रीन पर उन सभी नंबर्स की जानकारी आ जाएगी, जो आपकी आईडी पर चल रहे हैं.