OYO Rule Change: अगर आप बिना शादी-शुदा हैं और ओयो की सेवा लेत रहते हैं तो ये खबर पढ़कर आपको झटका लग सकता है. क्योंकि अब ओयो में बिना शादीशुदा लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. होटल और ट्रैवल बुकिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी ओयो (OYO) अविवाहित जोड़ों के लिए नियमों में बदलाव कर दिया है. जिसके बाद करोड़ों को 440 वॅाट का करंट जरूर लगा होगा. नए नियमों के तहत अब सिर्फ पति-पत्नी ही होटल में कमरा ले सकेंगे. ओयो से अटैच सभी होलटल्स में नई ‘चेक-इन' नीति लागू की है.
यह भी पढ़ें: लो जी आ गई गुड न्यूज! कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी पर बड़ा फैसला! देश में जश्न की तैयारी
क्या हुआ नियमों में बदलाव
आपको बता दें कि नई नीति के मुताबिक सभी जोड़ों को ‘चेक-इन' के वक्त अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देने के लिए कहा जाएगा. बिना प्रमाण के ओयो में कोई एंट्री नहीं मिलेगी. उसके पीछे कंपनी का उद्देश्य ओयो की इमेज को बिल्डप करना है. क्योंकि ओयो का मतलब लोगों के दिमाग में कुछ ओर ही आने लगा था.. कंपनी ने कहा कि ओयो ने अपने भागीदार होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर अविवाहित जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है.
सामाजिक संगठनों की मांग पर लिया गया फैसला
हालांकि सिर्फ मेरठ में ही अभी ये फैसला लागू किया गया है. बताया जा रहा है कि पूरे देश में यह व्यवस्था लागू की जाएगी. ओयो ने मेरठ में अपने भागीदार होटलों को तत्काल प्रभाव से ऐसा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. नीति में हुए बदलाव से परिचित लोगों ने कहा कि जमीनी प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी इसे और शहरों में विस्तारित कर सकती है. संबंधित अधिकारियों के मुताबिक ‘‘ओयो को पहले भी विशेष रूप से मेरठ में सामाजिक समूहों से इस मुद्दे को हल करने के लिए प्रतिक्रिया मिली थी. इसके अलावा, कुछ दूसरे शहरों के निवासियों ने भी अविवाहित जोड़ों को ओयो होटलों में चेक-इन करने की अनुमति न देने की मांग की है.''