/newsnation/media/media_files/2025/06/25/school-holiday-increase-in-many-states-2025-06-25-10-32-50.jpg)
School Holiday: भारत में अक्टूबर से नवंबर के बीच त्योहारों की भरमार होती है. नवदुर्गा से लेकर दशहरा और दिवाली के बाद छठ जैसे बड़े त्योहार की धूम रहती है. ऐसे में इन दिनों में स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती और छुट्टियां घोषित कर दी जाती हैं. हालांकि अलग-अलग राज्य में अपनी प्राथमिकता के आधार पर छुट्टियों का ऐलान होता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस बार स्कूलों में छुट्टियां कब से शुरू हो रही हैं और कौन-कौन से राज्यों में कितने दिन का ब्रेक घोषित किया गया है.
कब से शुरू हो रही हैं दिवाली की छुट्टियां?
अधिकांश राज्यों में दिवाली की छुट्टियां 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 तक घोषित की गई हैं. इस दौरान बच्चे धनतेरस, छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे प्रमुख त्योहार अपने परिवार के साथ मना सकेंगे.
दिल्ली-एनसीआर में छुट्टियों का शेड्यूल
दिल्ली और एनसीआर के स्कूलों में 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक की छुट्टियां घोषित की गई हैं. हालांकि, कुछ निजी स्कूलों और संस्थानों में यह ब्रेक 28 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है ताकि छात्र छठ पूजा भी मना सकें.
बिहार और उत्तर प्रदेश में लंबा ब्रेक
बिहार में दिवाली और छठ पूजा दोनों के चलते स्कूलों की छुट्टियां लंबी हो सकती हैं. यहां स्कूलों में छुट्टियां 29 अक्टूबर तक बढ़ाई जा सकती हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक का अवकाश घोषित किया गया है.
राजस्थान में पहले से छुट्टियां शुरू
राजस्थान में स्कूलों की दिवाली छुट्टियां सबसे पहले शुरू हो गई हैं. यहां 13 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर तक का 12 दिन लंबा ब्रेक घोषित किया गया है. इससे छात्रों को न केवल त्योहारों का लुत्फ उठाने का मौका मिल रहा है, बल्कि परीक्षा की तैयारी का भी समय मिल रहा है.
कर्नाटक और अन्य राज्यों का अपडेट
कर्नाटक में 20 और 22 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टियाँ घोषित की गई हैं. अन्य राज्यों में स्कूलों के प्रबंधन अपने-अपने स्तर पर छुट्टियों का ऐलान कर रहे हैं, जिससे ब्रेक का शेड्यूल थोड़ा भिन्न हो सकता है. त्योहारी सीजन बच्चों के लिए केवल उत्सव नहीं बल्कि परिवार के साथ बिताने का सुनहरा समय होता है. इस बार स्कूलों की छुट्टियों का शेड्यूल ऐसा है कि बच्चे सभी मुख्य त्योहारों को अच्छे से मना सकें. अगर आप किसी राज्य विशेष में रहते हैं, तो अपने स्कूल के नोटिस को जरूर देखें.
यह भी पढ़ें - रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब AC कोच में यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा, जयपुर से हुई शुरुआत