रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब AC कोच में यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा, जयपुर से हुई शुरुआत

भारतीय रेलवे ने AC कोचों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी और स्वागतयोग्य पहल की है. अब यात्रियों को यात्रा के दौरान न केवल कंबल मिलेगा, बल्कि वह कंबल एक साफ और सुरक्षित कवर में लिपटा हुआ होगा

भारतीय रेलवे ने AC कोचों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी और स्वागतयोग्य पहल की है. अब यात्रियों को यात्रा के दौरान न केवल कंबल मिलेगा, बल्कि वह कंबल एक साफ और सुरक्षित कवर में लिपटा हुआ होगा

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Indian Railway new facility for ac passengers

भारतीय रेलवे ने AC कोचों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी और स्वागतयोग्य पहल की है. अब यात्रियों को यात्रा के दौरान न केवल कंबल मिलेगा, बल्कि वह कंबल एक साफ और सुरक्षित कवर में लिपटा हुआ होगा. यह सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में राजस्थान के जयपुर से शुरू की गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पहल की शुरुआत गुरुवार को जयपुर-असारवा ट्रेन से की.

Advertisment

कंबल की सफाई को लेकर शिकायतें अब होंगी दूर

लंबे समय से यात्री AC कोच में मिलने वाले कंबलों की सफाई और स्वच्छता को लेकर चिंता जताते आ रहे थे. कई यात्रियों को यह संदेह रहता था कि क्या उन्हें मिलने वाला कंबल वास्तव में साफ है या नहीं. अब रेलवे ने इस चिंता को दूर करते हुए यह निर्णय लिया है कि कंबल एक साफ कवर में दिया जाएगा, ठीक वैसे ही जैसे लोग अपने घरों में करते हैं. 

जयपुर-असारवा ट्रेन से शुरुआत, जल्द होगा विस्तार

इस नई सुविधा की शुरुआत जयपुर रेलवे स्टेशन पर की गई, जहां रेल मंत्री ने वातानुकूलित डिब्बों में कंबल कवर सुविधा का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यह प्रयोग सफल रहा तो इसे देशभर में लागू किया जाएगा. यात्रियों से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर आगे की योजना बनाई जाएगी.

छोटे स्टेशनों पर भी हो रहा विकास

इस अवसर पर रेल मंत्री ने यह भी बताया कि छोटे रेलवे स्टेशनों की सुविधाओं में भी तेजी से सुधार हो रहा है. प्लेटफॉर्म की ऊंचाई और लंबाई में सुधार, प्लेटफॉर्म पर छत का निर्माण और जानकारी के लिए डिजिटल तथा पारंपरिक साइनबोर्ड लगाए जा रहे हैं. राजस्थान के लगभग 65 स्टेशनों पर ये सुविधाएं पहले ही लागू की जा चुकी हैं. 

यात्रियों की सुविधा ही सर्वोपरि

रेल मंत्री ने कहा, "रेलवे का विकास केवल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यात्री अनुभव को बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता है." नई पटरियों से लेकर विद्युतीकरण और रखरखाव डिपो तक, रेलवे का विस्तार कई मोर्चों पर हो रहा है. 

यह भी पढ़ें - ट्रेनों में यात्रियों की कंबल को लेकर शिकायत दूर करने के लिए रेलवे ने शुरू की नई व्यवस्था

यह भी पढ़ें - रेलवे ने टिकट बुकिंग को लेकर किया बड़ा बदलाव, जनवरी से लागू होंगे नए नियम

IRCTC INDIAN RAILWAYS अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव Blanket cover for AC Passenger
Advertisment