School Holiday 2025: सावन का पवित्र महीने शुरू होने के साथ ही तीज औऱ त्योहारों का दौर भी शुरू हो गया है. जल्द ही नागपंचमी आएगी और इसके बाद रक्षा बंधन से लेकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेशोत्व तक लगातार त्योहारों का मेला लगा होगा. ऐसे में स्कूली बच्चों के लिए ये वक्त एक और खुशखबरी लेकर आता है. जी हां इन दिनों उन्हें स्कूल जाने से मुक्ति मिल जाती है यानी उनकी स्कूल छुट्टी हो जाती है. ऐसी ही लंबी छुट्टियों का दौर एक बार फिर शुरू हो चुका है. देश के कुछ राज्यों औऱ शहरों में स्कूली छात्रों के लिए छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. आइए जानते हैं कहां और कितने दिन स्कूल बंद रहने वाले हैं.
उत्तर भारत के कई इलाकों में छुट्टियों का ऐलान
दरअसल स्कूलों की ओर से इन दिनों कई जगहों पर छुट्टियों की घोषणा की गई है. इनमें उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य शामिल हैं. इसकी बड़ी वजह सावन का महीना बताई जा रही है. दरअसल कांवड़ यात्रा को देखते हुए कई सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में स्कूली छात्रों का इस जाम के चलते काफी नुकसान होता है. लिहाजा स्कूल प्रबंधन और प्रशासन की ओर से स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया जाता है. इस बीच उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कई स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं.
इन शहरों में बंद रहेंगे स्कूल
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कांवड़ यात्रा के चलते स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं. इनमें वाराणसी हर सोमवार को कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले स्कूलों में हॉलीडे रहेगा. जबकि बदायूं में भी 1 से 8 की कक्षाओं के सभी स्कूलों को शनिवार से लेकर सोमवार तक के लिए बंद करने का ऐलान किया गया है. ये व्यवस्था 4 अगस्त तक लागू की गई है. ऐसे में बदायूं में 19 से 21 जुलाई, 26 से 28 जुलाई और 2 से 4 अगस्त तक छुट्टियां रहेंगी.
बरेली और मुजफ्फरनगर में भी बंद रहेंगे स्कूल
इसके साथ ही बरेली में सावन महीने में कांवड़ यात्राओं के चलते हर सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. ऐसे में रविवार और सोमवार दोनों ही दिन स्कूल बंद रहेंगे. यहां पर स्कूलों के साथ-साथ कॉलेज में भी छुट्टियां रहेंगी. ऐसा दिल्ली-बदायूं मार्ग के 5 किमी की रेंज में आने वाले शिक्षण संस्थानों के लिए निर्णय लिया गया है.
वहीं मुजफ्फर नगर में भी 16 से 23 जुलाई तक के लिए स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. इस दौरान सभी तरह के स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. यानी निजी और सरकारी सभी संस्थान.
एमपी के इस शहर में बंद रहेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में भी कांवड़ यात्रा के चलते स्कूलों को 11 अगस्त तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. हालांकि यहां पर रविवार को कक्षाएं लगाने की बात कही गई है. जबकि सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे.
उत्तराखंड के इन शहरों में स्कूल रहेंगे बंद
इसके अलावा पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के हरिद्वार और पौड़ी में कांवड़ मेले के चलते स्कूलों को 23 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान स्कूलों के साथ-साथ कॉलेज और यूनिवर्सिटी को भी बंद रखने का निर्देश है. जबकि पौड़ी में मयकेश्वर विकासखंड में 23 जुलाई तक स्कूलों और आंगनवाड़ियों में छु्टटी का ऐलान किया गया है.
यह भी पढ़ें - DDA Flat In Delhi: दिल्ली के वसंत कुंज, द्वारका समेत पॉश इलाकों में घर खरीदने का मौका, सरकार लाई 177 फ्लैट, यहां करें आवेदन