DDA Flat In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपने घर का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन कम ही लोग इसे पूरा कर पाते हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार लोगों के लिए लेकर एक खास स्कीम. इसके तहत दिल्ली के पॉश इलाके में 177 फ्लैट दिए जा रहे हैं. यानी अब आप दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में अपना घर लेने का सपना पूरा कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है ये स्कीम, किन-किन इलाकों में मिल रहे घर और कैसे कर सकते हैं इन घरों के लिए आवेदन.
क्या है प्रीमियम हाउसिंग स्कीम
दरअसल दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA की ओर से एक नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम प्रस्तुत की गई है. इस योजना के तहत सरकार एक दो नहीं बल्कि कुल 177 फ्लैट लेकर आई है. इस स्कीम के तहत घर के साथ-साथ 67 कार, स्कूटर और गैरेज भी ई-ऑक्शन के तहत बेचे जाएंगे. ऐसे में आप अपने घर के साथ-साथ वाहन और गैराज की भी व्यवस्था कर सकते हैं. वो भी मार्केट से कम कीमत पर.
तीन कैटेगरी में दिए जाएंगे फ्लैट
सरकार की ओर से लाई गई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम में तीन श्रेणियों के तहत घर दिए जाएंगे. इसमें पहली श्रेणी होगी- हाई इनकम ग्रुप यानी HIG, वहीं दूसरी होगी मिडिल इनकम ग्रुप यानी MIG और तीसरी श्रेणी होगी लोअर इनकम ग्रुप यानी LIG. इन तीनों ही श्रेणी में 177 फ्लैट्स को बांटा गया है.
दिल्ली के इन इलाकों में ले सकेंगे फ्लैट्स
- वसंत कुंज,
- द्वारका,
- रोहिणी,
- पीतमपुरा,
- जसोला
- अशोक पहाड़ी जैसे इलाकों में खरीद सकेंगे.
किन लोगों को मिलेगा योजना का फायदा, कहां करें आवेदन
इस योजना के तहत तीनों आय वाले लोग इसका फायदा उठा सकेंगे. फिलहाल इन फ्लैट्स की कीमतों की जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इन फ्लैटों को ई-नीलामी के तहत बेचा जाएगा. ऐसे में इसकी जानकारी भी डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी की जाएगी. बता दें कि सरकार की ओर से एचआईजी फ्लैट मालिकों को 50 हजार रुपए मासिक, जबकि एमआईजी फ्लैट मालिकों को 38 हजार रुपए मासिक सरायता राशि दी जाएगी. ये राशि उन्हें जनवरी 2025 से मिलेगी. लेकिन इसकी शर्त होगी कि उन्हें अपने फ्लैट खाली करना होंगे.
यह भी पढ़ें - IRCTC Tour Package: थाइलैंड की करें सैर, जानिए कितना आएगा खर्च और कितने दिन की होगी यात्रा