IRCTC Tour Package: थाइलैंड की करें सैर, जानिए कितना आएगा खर्च और कितने दिन की होगी यात्रा

आप भी घूमने के शौकीन हैं और अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है शानदार थाईलैंड टूर पैकेज. जानिए इसके खर्च से लेकर सबकुछ.

आप भी घूमने के शौकीन हैं और अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है शानदार थाईलैंड टूर पैकेज. जानिए इसके खर्च से लेकर सबकुछ.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
IRCTC Thailand Calling Tour Package

IRCTC Tour Package: घूमने वालों को बस बहाने की जरूरत होती है. जैसे ही कोई बहाना मिलता है घुमक्कड़ यात्रा पर निकल पड़ते हैं. ऐसे ही घूमने के शौकीन लोगों के लिए आईआरसीटीसी की ओर से भी कई तरह के टूर पैकेज ऑफर किए जाते हैं. इनमें धार्मिक यात्राओं से लेकर हिल स्टेशन और कई रणनीय स्थल शामिल होते हैं. यही नहीं आईआरसीटीसी अपने यात्रियों को विदेश घूमने का मौका देता है. इससे जुड़े टूर पैकेज भी आईआरसीटीसी की ओर से लाए जाते हैं. ऐसा ही एक टूर पैकेज है आईआरसीटीसी का थाईलैंड टूर. 

Advertisment

इस टूर पैकेज में आप अच्छे थाईलैंड की सैर कर सकते हैं. खास बात यह है कि ये टूर पैकेज काफी सस्ता बताया जा रहा है. इसमें यात्रियों को फ्लाइट टिकट से लेकर होटल, ट्रांसपोर्ट और घूमने की पूरी व्यवस्था पहले से ही सेट है. 

हर साल लाखों लोग करते हैं थाईलैंड की सैर

बता दें कि अकेले भारत से ही हर साल लाखों लोग थाईलैंड की सैर करते हैं. यही वजह है कि आईआरसीटीसी भी अपने यात्रियों के लिए थाईलैंड का बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में समुद्र में घूमने  के साथ-साथ मार्केट, मंदिर, लोकल फूड के साथ नाइटलाइफ का मजा लेने का भी मौका मिलता है. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज को बुक करने पर आपको कितना खर्च आएगा. कितने दिन का ये टूर होगा और क्या-क्या सुविधा मिलेगी. 

Thailand Calling पैकेज की डिटेल

बता दें कि IRCTC की ओर से थाईलैंड की सैर करने वाले पैकेज का नाम  Thailand Calling रखा गया है. इस पैकेज को एक विशेष कोड भी दिया गया है. ये कोड है- NLO30. बता दें कि ये टूर पूरे 6 दिन और 5 रातों का है. 

टूर में क्या-क्या शामिल

6 दिन के इस टूर में यात्रियों को पटाया औऱ बैंकॉक जैसे टूरिस्ट प्लेस घुमाए जाएंगे. 
30 जुलाई को ये टूर पैकेज शुरू होगा
लखनऊ से यात्रा की शुरुआत होगी
लखनऊ एयरपोर्ट से थाईलैंड के बैंकॉक की फ्लाइट

टूर पर कितना आएगा खर्च

थाईलैंड की सैर करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 73300 रुपए देना होंगे. इस पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 62800 रुपए खर्च करना होंगे. जबकि तीन लोगों के साथ टूर पर जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 61600 रुपए खर्च आएगा. इसमें फ्लाइट, होटल, खाना, ट्रांसपोर्ट और घूमने की सुविधा शामिल होंगी. 

यह भी पढ़ें - Tatkal Ticket Booking: 15 जुलाई से बदल गया नियम, अब लगेगा आधार OTP, ऐसे करें बुकिंग

IRCTC Thailand Tour utility news in hindi Utility News Latest Utility News irctc thailand tour package Thailand Tour
      
Advertisment