Whatsapp पर शादी का कार्ड खोला तो खाली हो रहे बैंक अकाउंट... स्‍कैमर्स की इस ठगी से बचने का आसान तरीका

शाद‍ियों के सीजन में आजकल स्‍कैमर्स ठगने का नया तरीका अपना रहे हैं. वह वाट्सएप के माध्‍यम से शादी का कार्ड भेजते हैं और जैसे ही आप ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करते हैं, आप खतरे में आ जाते हैं.

शाद‍ियों के सीजन में आजकल स्‍कैमर्स ठगने का नया तरीका अपना रहे हैं. वह वाट्सएप के माध्‍यम से शादी का कार्ड भेजते हैं और जैसे ही आप ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करते हैं, आप खतरे में आ जाते हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Scammers send fake wedding card through whatsapp

Whatsapp पर शादी के कार्ड खोला तो खाली हो रहे बैंक अकाउंट... स्‍कैमर्स की इस ठगी से बचने का आसान तरीका Photograph: (Social Media)

लोगों को ठगना आद‍िकाल से चला आ रहा है बस हर काल में ठगी के तरीके बदल जाते हैं. इंटरनेट के जमाने में अब क‍िसी को ठगने के ल‍िए उसके सामने होना जरूरी नहीं है बल्‍क‍ि अलग-अलग तरीके से ठगा जा रहा है. ऐसा ही एक तरीका अब सामने आ रहा है ज‍िसमें आपके मोबाइल में वाट्सएप के माध्‍यम से एक शादी के कार्ड का पीडीएफ आता है. आप जब खुशी के मारे उस पर क्‍ल‍िक करते हैं और यद‍ि वह फ्रॉड हुआ तो कुछ ही समय बाद आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है.

Advertisment

दरअसल, शाद‍ियों के सीजन में यद‍ि हम क‍िसी र‍िश्‍तेदार को कार्ड न भेजें तो उसे अपनी बेइज्‍जती लगती है. अब कार्ड तो हर जगह जाकर देना कम ही हो गया है और कार्ड का ड‍िज‍िटल फार्म ही अब र‍िश्‍तेदारों को भेजने का चलन बढ़ रहा है. अब इसी को एक स्‍कैम की तरह यूज क‍िया जा रहा है. सामान्‍य तौर से आपके र‍िश्‍तेदार यद‍ि आपको शादी का कार्ड वाट्सएप के माध्‍यम से भेजते हैं तो पीडीएफ फॉर्मेट में भेजते हैं. लेक‍िन स्‍कैम करने वाले शादी के कार्ड को APK फॉर्मेट में भेजते हैं. 

ये भी पढ़ें: IRCTC: अब होटल की जगह रेलवे के इन कमरों में ठहरें, मामूली दाम में मिलेगी A1 सुविधाएं

इस तरह होती है ठगी 

अब इसके बाद होता है ठगी का अगला स्‍टेप. जैसे ही आप उस कार्ड पर क्‍ल‍िक करते हैं तो वह एप्‍ल‍िकेशन आपके मोबाइल में सेव हो जाती है. उसके बाद स्‍कैमर्स के पास आपके मोबाइल का पूरा एक्‍सेस चला जाता है. यह ऐसा एक्‍सेस होता है क‍ि आपके मोबाइल पर ज‍ितने भी मैसेज आते हैं, वह उसकी पहुंच में होते हैं. आपके अकाउंट के सारे पासवर्ड और ओटीपी उनकी पहुंच में होते हैं.

ये भी पढ़ें: Pension New Update: देश के करोड़ों पेंशनभोगियों के लिए बुरी खबर, 1 जनवरी 2025 से बंद हो जाएगी आपकी पेंशन! सरकार ने किया सतर्क

बैंक अकाउंट पल भर में हो जाता है खाली 

जानकारी लेने के बाद स्‍कैमर्स सही समय का इंतजार करते हैं और आपकी जानकारी का इस्‍तेमाल करने के बाद आपका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं. स्‍कैमर्स आपके मोबाइल को एक्‍सेस में लेकर फर्जी ट्रांजैक्‍शन भी कर देते हैं और आपको इसकी भनक तक नहीं लगती. जब आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं, तब आप माथा पीटकर रह जाते हैं.

ये भी पढ़ें: फूड सेफ मटेरियल से बने Best Non Stick Fry Pans पर मिलेगी मजबूत कोटिंग, बिना चिपके बनेगा ऑमलेट, डोसा और चीला

सबक लेकर खुद को बचाएं 

तो अब आप इन चीजों से अलर्ट रह कर ही अपने पैसे की स‍िक्‍योर‍िटी कर सकते हैं. इन सबके ल‍िए आपको अलर्ट रहना होगा और ऐसी ही क‍िसी होने वाली घटना से सबक लेकर खुद अपने मोबाइल को प्रोटेक्‍ट करना होगा. 

 

utility news in hindi Utility News WhatsApp Utility News Latest News utility news News trending utility news utility news today Latest Utility News Utility News Lates matlab ki baatutility news Utilities news utility newss Utilities news in Hindi Utilities news in hidni
      
Advertisment