/newsnation/media/media_files/2025/11/24/savitribai-phule-kishori-samriddhi-yojana-2025-11-24-14-39-31.png)
'सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना' Photograph: (ANI File)
Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana: सरकार जनता के हित में वैसे तो कई योजनाएं चलाती हैं जिसमें जनता के हितों का ख्याल रखा जाता है. झारखंड सरकार इस मामले में एक कदम आगे निकलती दिख रही है जहां लड़कियों को पढ़ाई के लिए 20 हजार रुपये तक दिए जा रहे हैं. यह सब संभव हुआ है 'सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना' से जिसे पहले 'मुख्यमंत्री सुकन्या योजना' भी कहा जाता था.
'सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना' में सरकार कक्षा के अनुसार लड़कियों को एकमुश्त राशि प्रदान करती है. जैसे-
| कक्षा 8 में नामांकित बालिका | रु० 2,500/- |
| कक्षा 9 में नामांकित बालिका | रु० 2,500/- |
| कक्षा 10 में नामांकित बालिका | रु० 5,000/- |
| कक्षा 11 में नामांकित बालिका | रु० 5,000/- |
| कक्षा 12 में नामांकित बालिका | रु० 5,000/- |
| 18-19 वर्ष की आयु की बालिका को एक मुश्त अनुदान | रु० 20,000/- |
योजना में भाग लेने की शर्तें
इस योजना को लागू करने में कुछ शर्तें भी लगाई गई हैं. इस योजना के लिए केवल वही लड़कियां पात्र होंगी, जिनके माता/पिता सरकारी नौकरी नहीं करते हैं, पेंशन का लाभ नहीं ले रहे हो. इसके अलावा योजना में केवल उन्हें लड़कियों को शामिल किया गया है, जिनके माता/पिता आयकरदाता नहीं हैं.
आवेदन करने का तरीका
इस योजना का फायदा उठाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आवदेन कर सकते हैं. किसी को ऑफलाइन करना है तो वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से इस योजना का लाभ ले सकता है. अगर ऑनलाइन आवेदन करना है तो वह झारखंड सरकार की वेबसाइट https://savitribaipksy.jharkhand.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकता है.
ऑनलाइन आवेदन का तरीका
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद वेबसाइट में सबसे ऊपर किनारे की ओर दिख रहे लॉग इन ऑप्शन पर क्लिक करना होता है. ऐसा करने पर आपको बेनिफिशियरी लॉगिन का विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर दिख रही जानकारी दर्ज करें.
यहां जानकारी दर्ज करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन करने के लिए पेज खुलता है. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको दोबारा होम पेज पर जाना होगा. इसके बाद बेनिफिशियरी लॉगिन पर क्लिक करते हुए उसमें अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें. उसके बाद अप्लाई नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है.
इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें दी गई पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और चेक बॉक्स में टिक मार्क्स कर लें. उसके बाद एक्सेप्ट बटन पर क्लिक करना होता है. एक्सेप्ट पर क्लिक करने पर आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें सभी जानकारी को भरना होता है. जानकारी के बाद उसमें आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करते ही सबमिट का ऑप्शन दिखेगा. सबमिट पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
आवेदन के लिए होने चाहिए ये डॉक्यूमेंट
सावित्रीबाई फुले योजना का लाभ लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है. इनमें आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, अंत्योदय कार्ड, एसईसीसी-2011 के अंतर्गत समावेशन का प्रमाण पत्र, स्कूल नामांकन प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक पासबुक की कॉपी शामिल हैं.
क्या है योजना का उद्देश्य
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का उद्धेश्य समाज में बेटियों के जन्म पर पायी जानेवाली नकारात्मक सोच, कन्या-भ्रूण हत्या, बाल-विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियां, बालिकाओं की लिंगानुपात में कमी, बालिकाओं की शिक्षा की कमजोर स्थिति को दूर करने के लिए संपूर्ण झारखण्ड राज्य में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की स्वीकृति प्रदान की गई.
अब घर पर ही होगा समस्याओं का समाधान, सोरेन सरकार का बड़ा कदम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us