/newsnation/media/media_files/2025/11/21/seva-ka-adhikar-saptah-2025-11-21-14-27-31.png)
'आपकी योजना.. आपकी सरकार... आपके द्वार' अभियान Photograph: (Jharkhand Government)
Doorstep program in jharkhand: झारखंड की हेमंत सोरेन सोरेन फिर एक बार राज्य के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अभियान चला रही है. 21 से 28 नवंबर तक राज्य में 'सरकार आपके द्वार…' अभियान की शुरुआत कर रही है. आज से इस अभियान की शुरुआत हुई.
क्या है 'आपकी योजना.. आपकी सरकार... आपके द्वार' अभियान
झारखंड की सोरेन सरकार ने पहले भी इस तरह के कार्यक्रम किए हैं जिसे काफी सफलता मिली थी और जनता को लाभ मिला था. इसमें पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आम ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जांच के बाद उन्हें स्वीकृत कर योजना का लाभ स्थल पर ही लाभार्थी को उपलब्ध कराया जाता है.
इन योजनाओं को मिलेगी प्राथमिकता
-जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र
-स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
-किसान क्रेडिट कार्ड
-लैंप्स पैक्स सदस्य अभियान
-सार्वजनिक पेंशन योजना
-सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना
-मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना
-बिरसा हरित ग्राम योजना
- हरा राशन कार्ड
-बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना
- गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
-झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना
-मुख्यमंत्री पशुधन योजना
-अबुआ आवास योजना
सीएम खुद करते हैं जिलों का दौरा
राज्य के हर जिलों में पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले विशेष शिविरों की खबर लेने सीएम हेमंत सोरेन खुद जिलों का दौरा करते हैं.
सेवा के भाव के साथ, देने हक-अधिकार फिर एक बार @HemantSorenJMM सरकार आपके द्वार…#JharkhandSeJohar#JharkhandAt25pic.twitter.com/X4Dt0mXJQq
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) November 21, 2025
शासन की तरफ से जारी हो गए हैं निर्देश
झारखंड राज्य के मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिव, सरकार के सभी प्रधान सचिव, सभी सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त और सभी उपायुक्तों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आम ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए. जांच के बाद उन्हें स्वीकृत कर योजना का लाभ स्थल पर ही लाभार्थी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
Mukhyamantri Maiya Samman Yojana: महिलाओं के खाते में आएंगे 2500 रुपये, झारखंड सरकार का बड़ा फैसला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us