नए साल से बदल रही हैं आपकी ज‍िंदगी से जुड़ी ये 5 चीजें, नहीं जाना तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

1 जनवरी 2025 को ऑयल मार्केंट‍िंग कंपन‍ियां रसोई और कमर्श‍ियल एलपीजी गैस कीमतों में संसोधन करने जा रही हैं. इसके साथ ही ईपीएफओ पेंशनर्स सुव‍ि‍धा में भी बदलाव होना है.

1 जनवरी 2025 को ऑयल मार्केंट‍िंग कंपन‍ियां रसोई और कमर्श‍ियल एलपीजी गैस कीमतों में संसोधन करने जा रही हैं. इसके साथ ही ईपीएफओ पेंशनर्स सुव‍ि‍धा में भी बदलाव होना है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
rule change from 1 january 2025 lpg cylinder price epfo upi stock market farmers

नए साल से बदल रही हैं आपकी ज‍िंदगी से जुड़ी ये 5 चीजें, नहीं जाना तो हो जाएगा नुकसान Photograph: (social media)

कुछ ही द‍िनों बाद नए साल का आगाज होने जा रहा है. नए साल में 1 जनवरी से कुछ चीजों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है ज‍िसके बारे में जानना आपको जरूरी है. तो जानते हैं नए साल में होने वाले 5 बड़े बदलाव...

Advertisment

1 जनवरी को कर्मचारी भव‍िष्‍य न‍िध‍ि संगठन यानी ईपीएफओ, पेंशनर्स के ल‍िए नया न‍ियम लागू कर रहा है. इसके तहत अब पेंशनर्स अपनी पेंशन की राश‍ि देश में क‍िसी भी बैंक से न‍िकाल सकते हैं और इसके ल‍िए उन्‍हें कोई भी एक्‍स्‍ट्रा वेर‍िफ‍िकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी.

फीचर फोन से ट्रांजेक्‍शन ल‍िम‍िट बढ़ाने का फैसला

नए साल के पहले द‍िन से ही र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया, फीचर फोन से ऑनलाइन पेमेंट की सुव‍िधा में बदलाव करने जा रहा है ज‍िसके ल‍िए यूपीआई 123पे की शुरुआत की थी. इसमें ट्रांजेक्‍शन ल‍िम‍िट बढ़ाने का फैसला क‍िया है ज‍िसमें अब यूजर्स 5 हजार की जगह 10 हजार रुपये तक का भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. 

एलपीजी गैस कीमतों में होगा संसोधन

1 जनवरी 2025 को ऑयल मार्केंट‍िंग कंपन‍ियां रसोई और कमर्श‍ियल एलपीजी गैस कीमतों में संसोधन करने जा रही हैं. अब इसमें गैस का रेट बढ़ेगा या घटेगा, या तय नहीं है. वहीं, हवाई ईंधन के कीमतों में भी बदलाव हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Oh No: बैंक ग्राहकों को बड़ा झटका, Bank Locker फीस में हुआ बदलाव, जानें SBI, HDFC समेत आपके बैंक में क्या लगेगा चार्ज

क‍िसानों के ल‍िए बंपर सौगात

क‍िसानों के ल‍िए भी नया साल सौगात लेकर आने वाला है क्‍योंक‍ि आरबीआई से क‍िसानों  को ब‍िना गारंटी के दो लाख रुपये तक का लोन म‍िलेगा. पहले क‍िसानों को 1.6 लाख रुपये तक लोन म‍िलता था जो बढ़कर अब 2 लाख रुपये तक हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें: बड़ा उलटफेर! सरकार ने रातोंरात फ्री राशन स्कीम में किया बदलाव, अनाज लेने का अब ये होगा नया नियम!

शेयर मार्केट में आ रहा ये बड़ा बदलाव 

1 जनवरी से शेयर मार्केट में सेंसेक्‍स, सेंसेक्‍स-50 और बैंकेक्‍स से मास‍िक एक्‍सपायरी में बदलाव क‍िया गया है. अब यह शुक्रवार को नहीं बल्‍क‍ि मंगलवार को होगी. वहीं त‍िमाही और छमाही कॉन्‍ट्रेक्‍ट्स की एक्‍सपायरी डेट आख‍िरी मंगलवार को होगी. एनएसई इंडेक्‍स, न‍िफ्टी 50 ने मंथली कॉन्‍ट्रैक्‍ट्स के ल‍िए गुरुवार का द‍िन रखा है. 

ये भी पढ़ें: क्‍या आपके खाते में हर महीने आ रहा है पीएफ का पैसा? ऐसे करें चेक

 

epfo Stock market farmers utility news in hindi 1st June Rule Change NEWS 1st June Rule Change treanding news utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News Rule Change LPG cylinder UPI Latest Utility News latest utility news today Utility News Lates matlab ki baatutility news Utility News Headlines utility latest news utility hindi news Utilities Utilities news Utilities news in Hindi Utilities news in hidni
      
Advertisment