Republic Day Parade 2026: क्या आप दिल्ली के रिपब्लिक डे परेड में होना चाहते हैं शामिल? यहां जानें टिकट बुकिंग का पूरा प्रोसेस

Republic Day Parade 2026: रिपब्लिक डे परेड 2026 को करीब से देखना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. बता दें कि 5 जनवरी से टिकटों की बिक्री शुरू हो गई, जिन्हें ऑनलाइन और दिल्ली के तय काउंटरों से आसानी से खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस…

Republic Day Parade 2026: रिपब्लिक डे परेड 2026 को करीब से देखना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. बता दें कि 5 जनवरी से टिकटों की बिक्री शुरू हो गई, जिन्हें ऑनलाइन और दिल्ली के तय काउंटरों से आसानी से खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस…

author-image
Deepak Kumar
New Update
How to easily book ticket

26 जनवरी की परेड के टिकट बुक करने का सबसे आसान तरीका Photograph: (social media)

Republic Day Parade 2026: अगर आप 26 जनवरी 2026 को होने वाली रिपब्लिक डे परेड को नजदीक से देखना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. बता दें कि रिपब्लिक डे परेड 2026 की टिकटों की बिक्री 5 जनवरी से शुरू हो गई है. ऐसे में इस बार भी आम लोग आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से टिकट खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि रिपब्लिक डे परेड के साथ-साथ बीटिंग रिट्रीट और बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल के टिकटों की बिक्री भी इसी दिन से शुरू हो चुकी है. तो आइए जानते हैं टिकट बिक्री की आखिरी तारीख क्या है और कैसे आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं.

Advertisment

टिकटों की बिक्री की तारीख और समय

जानकारी के मुताबिक, टिकटों की बिक्री 5 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक की जाएगी. ऑनलाइन टिकट सुबह 9 बजे से उपलब्ध होंगे और ऑफलाइन काउंटरों पर टिकट तब तक मिलेंगे, जब तक उस दिन का कोटा खत्म नहीं हो जाता.

टिकटों के दाम

रिपब्लिक डे और उससे जुड़े कार्यक्रमों के टिकट किफायती रखे गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें शामिल हो सकें.

  • रिपब्लिक डे परेड (26 जनवरी 2026): 100 रुपये और 20 रुपये

  • बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल (28 जनवरी 2026): 20 रुपये

  • बीटिंग रिट्रीट (29 जनवरी 2026): 100 रुपये

ऑनलाइन टिकट कैसे खरीदें?

रिपब्लिक डे परेड और बीटिंग रिट्रीट के टिकट आप सीधे रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in से खरीद सकते हैं. वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपनी पसंद का कार्यक्रम व सीट चुनकर ऑनलाइन भुगतान करना होगा.

ऑफलाइन टिकट कहां से मिलेंगे?

जो लोग ऑनलाइन टिकट नहीं लेना चाहते, वे दिल्ली में बने छह निर्धारित काउंटरों से टिकट खरीद सकते हैं. ये काउंटर हैं-

  • सेना भवन (गेट नंबर 5 के पास)

  • शास्त्री भवन (गेट नंबर 3 के पास)

  • जंतर मंतर (मेन गेट के अंदर)

  • संसद भवन (रिसेप्शन)

  • राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (D ब्लॉक, गेट नंबर 3 और 4 के पास)

  • कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन (गेट नंबर 8 के पास)

जरूरी पहचान पत्र

आपको बता दें कि टिकट खरीदते समय ओरिजिनल फोटो ID कार्ड दिखाना अनिवार्य है. इसके लिए आधार कार्ड, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र मान्य होंगे. तीनों कार्यक्रमों के लिए एक ही फोटो ID कार्ड का उपयोग किया जा सकता है.

काउंटरों पर टिकट बिक्री का समय

  • सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक

  • दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

अगर आप देशभक्ति और भव्य परेड का नजारा करीब से देखना चाहते हैं, तो समय रहते टिकट बुक कराना न भूलें.

यह भी पढ़ें-रेल यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा, अब इस एक ऐप से होगी सभी तरह की टिकट बुकिंग, किराये में मिलेगी 3% छूट

republic-day-parade Utilities news
Advertisment