रेल यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा, अब इस एक ऐप से होगी सभी तरह की टिकट बुकिंग, किराये में मिलेगी 3% छूट

रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब एक ही ‘रेलवन’ मोबाइल ऐप से आरक्षित और अनारक्षित दोनों टिकट बुक होंगे. मार्च 2026 से यूटीएस ऐप बंद होगा और 3% किराया छूट मिलेगी.

रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब एक ही ‘रेलवन’ मोबाइल ऐप से आरक्षित और अनारक्षित दोनों टिकट बुक होंगे. मार्च 2026 से यूटीएस ऐप बंद होगा और 3% किराया छूट मिलेगी.

author-image
Deepak Kumar
New Update
rail-one-app-features

Photograph: (Ministry of Railways)

रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए अपनी मोबाइल टिकटिंग व्यवस्था को और आसान बनाने जा रही है. अब पूरे देश में ‘रेलवन’ मोबाइल ऐप के जरिए ही आरक्षित और अनारक्षित, दोनों तरह की टिकट बुक की जा सकेंगी. रेलवे ने फैसला किया है कि वर्तमान में इस्तेमाल हो रहा यूटीएस (अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम) मोबाइल ऐप मार्च 2026 तक पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा.

Advertisment

मार्च से बंद हो जाएंगी UTS ऐप

रेलवे बोर्ड ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. 1 मार्च 2026 से अनारक्षित टिकट की बुकिंग के लिए यूटीएस ऐप की सेवा बंद हो जाएगी. इसके बाद ‘रेलवन’ ऐप ही जनरल टिकट बुक करने का एकमात्र अधिकृत मोबाइल प्लेटफॉर्म होगा. रेलवे का उद्देश्य है कि यात्रियों को अलग-अलग कामों के लिए कई ऐप डाउनलोड न करने पड़ें और एक ही ऐप से सभी रेल सेवाएं मिल सकें.

‘रेलवन’ मोबाइल ऐप से होगी सभी तरह की टिकट बुकिंग

बता दें कि अब तक यात्रियों को जनरल टिकट के लिए यूटीएस ऐप और आरक्षित टिकट के लिए आईआरसीटीसी का इस्तेमाल करना पड़ता था. इससे कई बार भ्रम और परेशानी होती थी. लेकिन ‘रेलवन’ ऐप के लागू होने से यह समस्या खत्म हो जाएगी. अब रिजर्वेशन और जनरल टिकट, दोनों की बुकिंग एक ही ऐप से आसान तरीके से हो सकेगी.

किराये में मिलेगी 3% छूट

यात्रियों को इस नए ऐप की ओर आकर्षित करने के लिए रेलवे ने किराये में 3 प्रतिशत की विशेष छूट देने का भी फैसला किया है. जो यात्री ‘रेलवन’ ऐप से टिकट बुक करेंगे, उन्हें सीधे टिकट के किराये में यह छूट मिलेगी. यह सुविधा 14 जनवरी 2026 से लागू होगी. अभी बड़ी संख्या में यात्री यूटीएस ऐप के जरिए मोबाइल से अनारक्षित टिकट लेते हैं, जिससे उन्हें टिकट काउंटर या मशीन पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती. अब यही सुविधा ‘रेलवन’ ऐप पर भी मिलेगी, बल्कि और ज्यादा आसान रूप में.

सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने क्या कहा?

रेलवे ने यह भी साफ किया है कि यूटीएस ऐप से सीजन टिकट या मंथली पास बुक करने की सुविधा पहले ही हटा दी गई है. अगले तीन महीनों में यूटीएस ऐप पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. दक्षिणी और दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है और वाणिज्य विभाग को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि ‘रेलवन’ ऐप पर अब यात्रियों को टिकट बुकिंग से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही जगह मिलेंगी. इससे समय की बचत होगी और डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ें- Train Cancelled News: सफर से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर, 1 जनवरी से 1 मार्च तक कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, ये है लिस्ट

Utilities news Railone App
Advertisment