/newsnation/media/media_files/2026/01/06/rail-one-app-features-2026-01-06-18-18-08.jpg)
Photograph: (Ministry of Railways)
रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए अपनी मोबाइल टिकटिंग व्यवस्था को और आसान बनाने जा रही है. अब पूरे देश में ‘रेलवन’ मोबाइल ऐप के जरिए ही आरक्षित और अनारक्षित, दोनों तरह की टिकट बुक की जा सकेंगी. रेलवे ने फैसला किया है कि वर्तमान में इस्तेमाल हो रहा यूटीएस (अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम) मोबाइल ऐप मार्च 2026 तक पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा.
मार्च से बंद हो जाएंगी UTS ऐप
रेलवे बोर्ड ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. 1 मार्च 2026 से अनारक्षित टिकट की बुकिंग के लिए यूटीएस ऐप की सेवा बंद हो जाएगी. इसके बाद ‘रेलवन’ ऐप ही जनरल टिकट बुक करने का एकमात्र अधिकृत मोबाइल प्लेटफॉर्म होगा. रेलवे का उद्देश्य है कि यात्रियों को अलग-अलग कामों के लिए कई ऐप डाउनलोड न करने पड़ें और एक ही ऐप से सभी रेल सेवाएं मिल सकें.
‘रेलवन’ मोबाइल ऐप से होगी सभी तरह की टिकट बुकिंग
बता दें कि अब तक यात्रियों को जनरल टिकट के लिए यूटीएस ऐप और आरक्षित टिकट के लिए आईआरसीटीसी का इस्तेमाल करना पड़ता था. इससे कई बार भ्रम और परेशानी होती थी. लेकिन ‘रेलवन’ ऐप के लागू होने से यह समस्या खत्म हो जाएगी. अब रिजर्वेशन और जनरल टिकट, दोनों की बुकिंग एक ही ऐप से आसान तरीके से हो सकेगी.
Bringing Rail services to your fingertips, #RailOne App is a unified one-stop platform for all Rail-related information, assistance and passenger services. pic.twitter.com/jMPnOs7E88
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 4, 2026
किराये में मिलेगी 3% छूट
यात्रियों को इस नए ऐप की ओर आकर्षित करने के लिए रेलवे ने किराये में 3 प्रतिशत की विशेष छूट देने का भी फैसला किया है. जो यात्री ‘रेलवन’ ऐप से टिकट बुक करेंगे, उन्हें सीधे टिकट के किराये में यह छूट मिलेगी. यह सुविधा 14 जनवरी 2026 से लागू होगी. अभी बड़ी संख्या में यात्री यूटीएस ऐप के जरिए मोबाइल से अनारक्षित टिकट लेते हैं, जिससे उन्हें टिकट काउंटर या मशीन पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती. अब यही सुविधा ‘रेलवन’ ऐप पर भी मिलेगी, बल्कि और ज्यादा आसान रूप में.
🚆अब यात्रा और भी आसान RailOne App के साथ
— North Central Railway (@CPRONCR) January 4, 2026
टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस, लाइव ट्रेन जानकारी और शिकायत निवारण सुविधा, सब कुछ एक ही ऐप पर।
📲RailOne App डाउनलोड करें और बनाएं अपना सफ़र स्मार्ट व सहज।#MaghMela2026#RailOneApp#NCRailwaypic.twitter.com/EJR6B8ieYA
सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने क्या कहा?
रेलवे ने यह भी साफ किया है कि यूटीएस ऐप से सीजन टिकट या मंथली पास बुक करने की सुविधा पहले ही हटा दी गई है. अगले तीन महीनों में यूटीएस ऐप पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. दक्षिणी और दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है और वाणिज्य विभाग को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि ‘रेलवन’ ऐप पर अब यात्रियों को टिकट बुकिंग से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही जगह मिलेंगी. इससे समय की बचत होगी और डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Train Cancelled News: सफर से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर, 1 जनवरी से 1 मार्च तक कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, ये है लिस्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us